भले ही सरकार स्कूल बसों के लिए कितने ही कानून बना ले लेकिन स्कूल बसों में ओवरलोडिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं | पाँवटा साहिब की स्थिति देखकर तो ऐसा ही लगता है कि यहां के निजी स्कूल बसों में ओवरलोडिंग करने के मामले में कानून व न्याय पालिका के डर को भूल चुका है ताजा मामला पाँवटा साहिब के बीवीजीत कौर स्कूल का है जहां छुट्टी होने पर स्कूल बसों में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाय जा रहे हैं और बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड किया जा रहा है |
ये निजी स्कूल हिमाचल में हो रहे हादसों से भी सबक लेने को तैयार नहीं है इतना ही नहीं इसके बाद कुछ पत्रकारों ने इस स्कूल की दुसरी बसों की विडियो बनानी चाही स्कूल के एक कर्मचारी ने उनके साथ साथ बदतमीजी भी करनी चाहिए और उनके कैमरे पर हाथ भी लगा दिया अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है या यूं ही निजी स्कूल की मनमानी चलती रहेगी |