( जसवीर सिंह हंस ) आज नगर पालिका की हाउस की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने की। जबकि कार्यकारी अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में शहर में विकास कार्यो को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये | पिछले लम्बे समय से शहर में विकास कार्यो में तेजी आई है व इसी कड़ी में नए विकास कार्यो व पुराने कामो में तेजी लाने के लिए को लेकर ये बैठक बुलाई गयी थी |
बैठक में निर्णय लिया गया कि बद्री नगर से पांवटा साहिब तक पास पैदल पथ मार्ग बनाया जायेगा व इसके लिया राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा जायेगा |नगर पालिका मैदान मेलो के लिए उपलब्ध करवाने के विषय में भी प्रस्ताव पास किया गया | शहर में छुट गये खम्बो पर नई स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव भी पास किया गया | व नगर पालिका के खेल मैदान के चारो तरफ जाली लगाने व टॉयलेट बनाने के साथ हि नाहन के चोगान मैदान की तर्ज पर दर्शको के बैठने के लिए पेवेलियन बनाने के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया |
पथ विक्रेता अधिनियम के तहत सभी पथ विक्रेताओ का पंजीकरण किया जायेगा | व यदि भविष्य में कोई बिना पहचान पत्र के शहर में विक्रेता के रूप में कार्य करेगा तो उसपर कारेवाही की जाएगी | सभी प्रस्ताव नगर परिषद की मीटिंग में रखे गये जहां पर सभी पार्षदों ने इसकी सहमति दी है। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पार्षद पवन जस्सल, , सीमा देवी, इंद्रप्रीत कौर, मनोनीत पार्षद हेमंत गुप्ता आदि पार्षद व बारू राम व ललित गोयल आदि कर्मचारी उपस्थिति रहे। नगर पालिका उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि नगर पालिका शहर में विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है जनता इन विकास कार्यो से खुश है |