वीरवार को शिमला में आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य के डीजीपी एसआर मरड़ी की जमकर क्लास ली गई। यही नहीं जयराम सरकार ने कसौली गोलीकांड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलन के तत्कालीन एसपी मोहित चावला सहित 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर भी कर दिया है। जबकि 9 अधिकारियों को चार्जशीट किया गया है।
जानकारी के अनुसार सस्पेंड किए गए अधिकारियों में सोलन के पूर्व एसपी, डीएसपी, नायब तहसीलदार, एसएचओ शामिल है। वहीं 9 अधिकारियों के चार्जशीट भी किया गया है। बताया जा रहा है कि कसौली गोलीकांड को लेकर कैबिनेट की बैठक में डीजीपी की जमकर क्लास लगाई गई। बता दें कि कसौली में अवैध निर्माण को हटाने गई एक महिला अधिकारी की होटल मालिक द्वारा गोली चलाए जाने के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य कर्मचारी ने पीजीआई में दम तोड़ दिया था।