( जसवीर सिंह हंस ) “ दी स्कॉलर्स होम स्कूल “ की प्रिंसिपल अंजू अरोड़ा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएससी द्वारा धोषित जमा दो के परिणामों के तहत दी स्कॉलर्स होम स्कूल की अंकिता राणा ने कामर्स में 97.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया संकल्प बंगवाल ने कामर्स में 94 .4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा हर्षिल गुप्ता ने कामर्स में 93 .4 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है व शिवांगी शर्मा ने कामर्स में 92 .4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है |
दी स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अरोड़ा ने बताया कि दी स्कॉलर्स होम स्कूल के विज्ञान संकाय में अंशिका दीक्षित ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया अंशिका दीक्षित ने विज्ञान संकाय में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये स्नेहल सैनी ने विज्ञान संकाय में 95 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये इस प्रकार कुल 7 विधार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व 10 विधार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा विद्यालय का परिणाम शतप्रतिशत रहा है।
स्कूल के नियमो के अनुसार 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 11 000 रुपए व 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 5000 रुपए स्कालरशिप प्रदान की जाएगी | स्कूल के चेयरमैन तिरलोक सिंह नारंग , स्कूल के निदेशक नरेंदरपाल सिंह नारंग , स्कूल की निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने सभी बच्चो को बधाई दी है तथा पपरीक्षा रिणाम शतप्रतिशत आने पर ख़ुशी जाहिर की है |