सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की निगरानी, समस्याओ के निवारण तथा सुझाव के लिए गठित संसदीय समिति ने आज लोकसभा उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष संसदीय समिति डा0 एम0 थंबी दुरई की अध्यक्षता में समिति के सात सदस्यीय दल द्वारा जिला सिरमौर में विभिन्न स्थानों पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया।
उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने पांवटा साहिब के होटल रवैरा में संसदीय समिति के सदस्यों को सम्मानित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष संसदीय समिति डा0 एम0 थंबी दुरई ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसद सदस्यों द्वारा समुदाय की बेहतरी के उददेश्य से कार्यो की सिफारिश की जाती है जिसके अर्न्तगत सड़कों, विद्युत, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर महसूस की गई जरूरतों पर आधारित टिकाऊ सामुदायिक परिसंपतियों के सृजन पर बल दिया जाता है तथा इन कार्यो का कार्यान्वयन जिला प्राधिकारियों द्वारा संबन्धित राज्य सरकारों के वित्तीय, तकनीकी और प्रशासनिक नियमों के अनुसार किया जाता है।
इस अवसर पर संसदीय समिति के सदस्य, संासद श्री दलीप कुमार मनसुख गांधी, मो0 बदरूदोजा खान, अर्जुन लाल मीना, दलीप पटेल, मुकेश राजपूत, सत्यपाल सिंह के अतिरिक्त लोकसभा सचिवालय के निदेशक ए0के0श्रीवास्तव, उप सचिव श्री सी0 कल्याणसुन्दरम, रिर्पोटिंग ऑफिसर विकास कुमार चौहान, निजि सचिव अजय सिंह, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
संसदीय समिति द्वारा एमपीलैडस के तहत किए गए पांवटा के भाटांवाली तथा पीपलीवाला में सिंचाई योजना के लिए स्थापित टयूब वैल, पुरूवाला में बीज वितरण केन्द्र जबकि सरांहा में इन्टरलॉक टाईल्स के कार्यो का निरीक्षण भी किया |