मंगलवार को विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट ने लोगों को खून के आंसू निकालने पर मजबूर कर दिया । जानकर मानते हैं कि गर्मी को देखते हुए यह कट टाला जा सकता था और शहर को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती थी । वही अगले दो दिन तक भी बिजली कट लगाया जायेगा |
मंगलवार को पांवटा साहिब का तापमान 43 डिग्री के पार था । ऐसे में विधुत विभाग द्वारा लगाये गये कट तकरीबन 60 हजार लोगों को इफैक्टिड़ कर गया। इसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही । इसके अलावा SDM कोर्ट, तहसील व अन्य विभागों में भी काम प्रभावित हुए । मंगलवार को दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ीं ।
जानकारी के अनुसार गोंदपुर 132 Kv सब डिविजन स्टेशन पर कार्य किया जाना था । जिससे पांवटा साहिब को बिजली आपूर्ति बाधित होनी थी । इसमें निर्णय यह हुआ था कि अगर 132 Kv बंद रहेगा तो पांवटा साहिब को गिरी पाॅवर से सप्लाई देकर चलाया जाएगा । ताकि तपती गर्मी में लोगों को कोई परेशानी न हो । लेकिन 132 Kv के बंद के बाद पांवटा सब डिविजन ने अचानक शहर के चार फिड़र पर सर्विस का कार्य डाल दिया जिसके कारण शहरी क्षेत्र में कुछ जगहों पर शाम 5 बजे तक भी लाइट नहीं थी । इसके कारण शहरी क्षेत्र के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधुत आपूर्ति बाधित रही । विधुत विभाग ने मिड़िया के माध्यम से विधुत कट की जानकारी नहीं दी थी । इस इस झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया ।
क्या बोले निदेशक विधूत : वहीं इस बारे में डायरैक्टर विधुत (ऑप्रेशन) विपिन पाल सिंह ने बताया की इस मामले को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा । क्या बोले अधिकारी : इस बारे में दर्शन सिंह ने बताया कि सब स्टेशन बद्री पुर व पांवटा साहिब के चार फिड़रो पर बहुत जरूरी कुछ काम पैंडिगं पड़े थे जिन्हें मंगलवार को किया गया । क्योंकि 132 Kv पर भी कार्य किया जाना था इस लिए हमने भी मैन्टेनेंस वर्क किया जिसकी जानकारी मिड़िया के माध्यम से लोगों तक पहूचां दी गई थी।