सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि छात्र हमारे देश के आने वाले कल के कर्णधार हैं और सभी छात्रांे को यह संकल्प लेना होगा कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और अपने साथियों को भी इस सामाजिक अभिशाप से दूर रखेंगे। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के धर्मपुर स्थित डगशाई पब्लिक स्कूल के 61वें वार्षिक खेल दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि भारत विश्व के उन चुनिंदा देशों में शामिल हैं जहां की अधिकांश जनसंख्या युवा है। हमारे युवा बेहतर भविष्य के निर्माण एवं भारत को विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार करेंगे। इसके लिए आवश्यक है कि युवा अपनी असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करें। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें तथा यह प्रतिज्ञा लें कि अपने किसी भी साथी को नशे जैसी सामाजिक बुराई की चपेट में नहीं आने देंगे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि युवाओं को देश का उत्तरदायी नागरिक बनाने एवं उन्हें विभिन्न सामाजिक बुराईयों से दूर रखने के लिए अभिभावकों तथा अध्यापकों को भी अपनी भूमिका का निर्वहन उचित प्रकार से करना होगा।डॉ. सैजल ने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी उचित समय दें। विभिन्न खेल जहां व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण हैं वहीं इनके माध्यम से ऊर्जा का समुचित उपयोग भी संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि आज खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन सामाजिक प्रतिष्ठा का पर्याय बनकर उभरा है। हमारे देश के खिलाडि़यों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है। केंद्र सरकार खेलों में भारत को नई ऊंचाईयां प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न खेलों के लिए राष्ट्रीय स्तर की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत इस वर्ष 6.80 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक खेल मैदान विकसित किया जाएगा।डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विद्यालय में बिताए गए अपने समय की यादें भी ताज़ा की। वे इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। इस अवसर पर विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया गया।
प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।विद्यालय की प्रधानाचार्य बीके आहूजा ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय के सचिव सेवानिवृत कर्नल एचएस आहूजा ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, अध्यापक, अभिभावक तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।