प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी जनमंच योजना को शुरू करने का मुख्य उददेश्य लोगो की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा करना है ताकि लोगो को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे़ जिससे लोगो के समय के साथ साथ उनके धन की भी बचत होगी।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां देते हुए बताया कि जिला सिरमौर की शिलाई विकास खण्ड में आगामी 3 जून, 2018 को जनमंच कार्यक्रम ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के ग्राम गिरनोल में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हि0प्र0, डा0 राजीव सहजल करेगे।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याओं का मौके पर निदान किया जाएगा तथा जिन शिकायतों का मौके पर समाधान संभव नही होगा उन पर संबंधित विभाग द्वारा 10 दिनों के भीतर कार्रवाई कर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जन मंच कार्यक्रम प्रत्येक माह के पहले रविवार को आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्रीगण कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं जन शिकायतों पर किए गए समाधान की समीक्षा करेगे
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य विशेष रूप से वंचित लोगों की शिकायतों को पहचानने व हल करना, सरकारी कार्यक्रम/योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, जनता की शिकायतों व मांगों का निपटारा घर द्वार पर करना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के सभी विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का मौके पर निदान करेंगे तथा जनता की मांग अनुसार विधान सभा क्षेत्र शिलाई के अन्तर्गत आने वाले सभी विभाग जन मंच कार्यक्रम में प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेजों को मौके पर जारी करेगे, जिसके लिए सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि इस जन मंच कार्यक्रम के दौरान लोगांे को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, अक्स की प्रति तथा किसान/बागवानी कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण/मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला/युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भूसंक्षरण कार्य, बन्दूक/ड्राईबिंग लाईसैन्स हेतु आवेदन/ मौके पर निरीक्षण, लाईसैन्स नवीनीकरण, ईन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना/ नवीकरण, प्रमाण पत्रांे/डीड का सत्यापन, लघु कार्यों की स्वीकृति, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों/समस्याओं का निदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जन मंच कार्यक्रम के दौरान गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रैडिट कार्ड, पैंशन योजना, जन धन योजना, बेटी है अनमोल, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण, शौचालय निर्माण, अटल आवास योजना तथा केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा के अतिरिक्त पम्पिंग मशीनरी, भण्डारण टेंको की सफाई, जल उपचार सयन्त्र, आपुर्ति नेटवर्क से संबंधित कोई रिसाव, बिजली आपुर्ति, जल निकासी, पाठशालाऐं, स्वास्थ्य सेवाएं, पशुपालन, तथा उचित मुल्य की दुकानों का निरीक्षण भी किया जाएगा। उपायुक्त ने शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कांडो भटनोल के साथ लगती ग्राम पंचायतों के लोगांे से अपील की कि वह 3 जून, 2018 को गांव गिरनोल मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मंे आकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाऐं।