( अनिलछांगू ) प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री का कार्यक्रम हो ओर कार्यक्रम के दौरन मंत्री के साथ रास्ते मे मंत्री की गाडी के आगे चल रही एस डी एम की गाडी खराव हो जाए। तो वंहा पर खडी जनता मे चर्चा का विषय वन जाए । फिर बीच मे बैठे लोगो को अचान भागते भगते घक्का लगा कर गाडी साईड मे लगनी पड़े तो यह वात सरकार व सम्बधित विभाग के लिए शर्म की बात है ।
कुछ ऎसा ही आज हुआ फतेहपुर के रें मे सरकार के द्धारा रखे गये कार्यक्रम मे जब मंत्री महोदय रें से वापिस जाने लगे तो उनकी गाडी के आगे चली एसडीएम की गाडी खराब हो गयी फिर क्या बैठे लोगो को धक्का लगा लगा कर साईड करनी पडी मगर इस वात ने सम्बंधित प्रशासन की पोल खोल डाली की अक्सर लाखॊ रुपये इन गाडियो के रखरखाब पर खर्च खोते है । यह स्थिति पैदा क्यू होती है । आज क्षेत्र के वुदिजीवियो व समाजिक संगठनो की जवान पर चर्चा यही थी । हांलाकी तब गाडी मे एस डी एम महोदय बैरजमान नही थे ।