( अनिलछांगू ) पुरे प्रदेश के साथ साथ आज विधानसभा फतेहपुर के रें मे भी सरकार द्धारा जनमंच कार्यक्रम रखा गया । मगर इस कार्यक्रम मे सवसे हैरानी वाली वात थी कि खाना तो था मगर आम जनता के लिए नही । खाना खाने के लिए प्रशासन से कुपन लेने पड़ रहे थे और यह कुपन सिर्फ उन्हे ही मिल रहे जो कार्यक्रम मे अधिकारी जा कर्मचारी था मतलब साफ था कि जिसकी पंहुच थी उसे कुपन मिल जा रहा था ।
मगर जिनकी कोई पहचान नही थी वो जनता जाए कहा । करीब घण्टो महिलाए खाना खाने के लिए पंडाल मे खाने का इंतजार कर करती रही । मगर वो खाना उनको नसिब नही हो पाया । जव मिडिया कर्मियो ने जनता को लाईन मे बैठ देखा व काफी देर तक बैठे लोगो को खाना न देने की वंहा पर तैनात रसोईयो से पुछी तो उनका साफ जबाब था कि खाना उन्हे ही मिल रहा जिनके पास प्रशासन का दिया कुपन है ओर यह लोग जो पंडाल मे बैठे है उनके पास कुपन नही है ।
हालांकि जब इस मामले पर सरकार की तरफ से कार्यक्रम मे पंहुचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भार्दवाज से बात कि गयी तो उन्होंने इसे छोटी वात वताते हुए कहा कि मिडिया कर्मी को इस तरह की विपरीत मामलो पर ध्यान नही देना चाहिए। हांलाकि मंत्री महोदय के ध्यान मे यह वात सामने आते ही आम लोगो के लिए भी खाना जारी हो गया । मगर प्रशासन का वनाया गया खाना आम जनता के लिए कम हो गया । व तव तक कई लोग भुखे ही वापिस जा चुके थे ।
जब इस बारे मे एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद से वात कि गयी तो उन्होंने वताया कि यह खाना आए हुए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों व स्वंयसेवको के लिए था ।बही शिव सेना शेरे हिंद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश दत्त कालिय का कहना है कि जो कार्यक्रम आमजनता के लिए रखा हो । जिसका नाम सरकार ने जनमंच रखा हो ओर उसमे पंहुचे हुए जन को खाना नसीब न हो तो सरकार के लिए यह शर्म की बात है ।वही कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव चेतन चम्बियाल ने कहा है कि ऎसे कार्यक्रम रखने से पेहले सरकार व प्रशासन को पुरा योजना वनानी चाहिए । आम जनता के कार्यक्रम मे आम लोगो को भुखा रहना पडे सरकार व प्रशासन के लिए शर्म की बात है । हर मामले पर सरकार के मुखिया व मंत्री प्रशासन के आगे बेबस दिख रहे है ।