स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के धर्मपुर खंड में आज मस्तिष्क ज्वर की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए सूचना शिक्षा एवं संप्रेषण दल (आईईसी) ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। यह जानकारी आज यहां मु य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. आरके दरोच ने प्रदान की।
डॉ. दरोच ने कहा कि आईईसी के लिए विभाग द्वारा गठित 5 टीमों ने आज धर्मपुर विकास खंड के उन गांवों का दौरा किया जहां मस्तिष्क ज्वर से ग्रसित रोगी पाए गए थे। इन टीमों ने गांवों में लोगों को मस्तिष्क ज्वर की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सभी गांवों में मस्तिष्क ज्वर के नए रोगी के संबंध में भी सूचना एकत्र की गई। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीमारी के लक्षणों के साथ कोई भी नया रोगी नहीं पाया गया है। पुराने सभी रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से कीट विज्ञान की एक टीम भी सोलन पहुंच गई है। यह टीम धर्मपुर विकास खंड के गांव में मच्छर एवं कीट डिंभ के नमूने एकत्र कर जांच करेंगे। उन्होंने जानकारी दी की महामारी विज्ञान का एक दल भी सोलन पहुंच कर धर्मपुर विकास खंड के विभिन्न गांवों में बीमारी के कारणों की जांच करेगा।
डॉ. दरोच ने कहा कि जिले के धर्मपुर विकास खंड एवं अन्य क्षेत्रों में मस्तिष्क ज्वर को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस बीमारी से भयभीत न हों। ज्वर की स्थिति में समीप के चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने घर के आसपास पानी एकत्र न होने दें ताकि मच्छरों को पनपने का स्थान न मिलें। खेतों में पूरे कपड़े पहनकर कार्य करें तथा घर पर भी मच्छरों से बचाव रखें।