सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में प्रदेश सरकार सोलन जिले को विकास के सभी क्षेत्रों में आदर्श बनाएगी। डॉ. सैजल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जौणाजी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कनाह के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।इस भवन के निर्माण पर लगभग 12 लाख रुपये व्यय हुए हैं।
डॉ. सैजल ने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं होती और वर्तमान प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि राज्य के सभी जिलों का एक समान एवं संतुलित विकास हो। उन्होंने कहा कि सोलन जिले को मशरूम के साथ-साथ बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन एवं फूलों की खेती के लिए जाना जाता है। यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि इन क्षेत्रों में सोलन जिले को विभिन्न योजनाओं के तहत समुचित धनराशि उपलब्ध हो।
डॉ. सैजल ने कहा कि किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार जल से कृषि को बल नामक एक नई योजना आरंभ करेगी। इस योजना के तहत आगामी पांच वर्षों में 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फसल लागत कम करने एवं उत्पाद को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान नामक एक नई योजना आरंभ की है। योजना के तहत इस वर्ष 25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हमारी सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना आरंभ की है। योजना के तहत उज्ज्वला योजना से वंचित सभी परिवारों को रसोई गैस एवं चूल्हा खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के लागू होने से अगले दो वर्षों में हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा जहां सभी परिवारों के पास रसोई गैस एवं चूल्हा होगा। योजना के अंतर्गत इस वर्ष 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर रेलीधार सड़क की टारिंग व मेटलिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने, रेलीधार में पेयजल समस्या को हल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कनाह में प्राक्कलन के अनुसार चार दीवारी के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कनाह व आसपास के गांवों में पेयजल योजना के लिए अनुसूचित जाति घटक योजना के तहत धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कनाह के नवनिर्मित भवन के निर्माण में प्रयुक्त अतिरिक्त 2.50 लाख रुपये उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय उच्च पाठशाला कनाह के छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए सभी ग्रामवासियों को स मानित भी किया।डॉ. सैजल ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उ मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ओर से 5100 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला परिषद सदस्य कुमारी शीला, भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष मदन मोहन मेहता, महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदराम कश्यप, सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत जौणाजी की प्रधान विनीता देवी, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, उपप्रधान एवं जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, ग्राम पंचायत सपरून के प्रधान मदन लाल मेहता, नेतर सिंह ठाकुर, रीता कश्यप, सुनील ठाकुर, राम रतन, प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता सीएस चावला, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, सीडीपीओ पवन गुप्ता, अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।