जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर श्री अर्जुन सिंह नेगी ने जानकारी दी कि बाल विकास परियोजना अधिकारी संगडाह में आंगनवाड़ी केन्द्र चुनवी, खान, खुड, भलाड, बनवानी, शिल्ली भंगाड़ी, देवामानल, लुधियाना, काथला आंगनवाडी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद हेतु साक्षात्कार 20 जून, 2018 को प्रातः 11 बजे उपमंडलाधिकारी(ना0) कार्यालय संगडाह के कार्यालय में होना है।
इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र कठियोग, दियुडी, गैहल, मंदोडी, गतलोग, काकोग, बाउनल, सोतानी, चिनाड, लठियाना, पिडियाधार, लानाचेता तथा मानल में आंगनवाडी सहायिका के पद हेतू साक्षात्कार 21 जून, 2018 को प्रातः 11 बजे उपमंडलाधिकारी(ना0) कार्यालय संगडाह में होगें। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार विवाहित, अविवाहित अपने आवेदन पूर्ण वंाछित दस्तावेजों सहित कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी संगडाह जिला सिरमौर में 15 जून, 2018 तक जमा करवा सकते है।
उन्होने यह भी बताया कि यदि किसी आवेदक द्वारा निश्चित तिथि तक अपना आवेदन न जमा करवाया हो तो वह भी वांछित दस्तावेज सहित प्रातः 10 बजे कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकता है। उन्होने बताया कि आंगबाडी कार्यकर्ता हेतू प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए तथा सहायिका के पद हेतू योग्यता 8वीं पास तथा फीडर क्षेत्र में 8वीं पास न होने की दशा में 5 वीं पास होना आवश्यक है तथा उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार को अतिरिक्त अंक दिए जाएगें। इसके अतिरिक्त आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए तथा प्रार्थी अथवा आवेदक उसी आंगनबाडी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जिसके लिए उसने आवेदन किया है जिसका प्रमाण पत्र संबंधित पर्यवेक्षिका अथवा पंचायत से प्राप्त होना चाहिए।
उन्होने बताया कि परिवार की वार्षिक आय 35 हजार या इससे कम, जाति प्रमाण पत्र, बेरोजगारी प्रमाण पत्र संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप-मण्डलाधिकारी (ना0) से जारी होना चाहिए। इसके अतिरिक्तत आवेदक का परिवार 1 जनवरी, 2018 से पूर्व आंगनबाडी सर्वेक्षण क्षेत्र (फीडर एरिया) में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र आंगनबाडी सहायिका, बालवाडी अध्यापिका, नर्सरी टीचर, शिशु पालक के अलावा स्टैट होम इनमैटस, विधवा, परित्यागता प्रमाण पत्र यदि हो तो संलग्न करें।