( जसवीर सिंह हंस ) दवा निर्माता उद्योग मैंनकाइंड फार्मा हेकड़ी ने क्षेत्र के लोगों को परेशानी में डाल दिया है। दवा उद्योग ने जम्बूखाला स्थित प्लांट के पास से गुजर रहे सावर्जनिक रास्ते को बंद कर दिया है । इससे ग्रामीणों का खेतों व शमशान को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
दरअसल जम्बूखाला स्थित मैनकाईंड फार्मा के प्रबन्धन के आला अधिकारियों के आदेश कम्पनी के मुख्य गेट के साथ से गुज़रते ग्रामीणों के रास्ते को बीचों-बीच खोद डाला, ताकि वहां से कोई वाहन न निकल सके। ग्रमीणों ने बताया कि पिछली कई पुश्तों से इस रास्ते का उपयोग कर रही हैं। ग्रामीणों के खेतों को इसी रास्ते से ट्रैक्टर और हल-बैल आदि जाते है।
यही नहीँ चार गांव के लोग शमशान जाने के लिए भी यही रास्ता उपयोग करते हैं। लेकिन कंपनी ने इन सब बातों को दर किनार करते हुए, बीती शाम अचानक यह रास्ता बंद कर दिया। सुबह तकरीबन चार घंटे तक किसानों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने अपने खेतों मे जाने से रोके जाने का विरोध किया।
बाद में मौके की नजाकत को देखते हुए डीएसपी प्रमोद चौहान पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गये। सैंकडों की संख्या में ग्रामीण भी घण्टों तक कम्पनी के गेट पर अडे रहे, लेकिन कम्पनी प्रबन्धन ने गेट से बाहर आकर ग्रामीणों से बात तक करना उचित नहीं समझा। मौके पर पहुंचे डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि कम्पनी प्रबन्धन व ग्रामीणो के बीच बातचीत कराई गयी है दोनों पक्षों के बीच सुलह करा रास्ता खुलवा दिया गया है ।