(जसवीर सिंह हंस) शहर में एक युवक गुरप्रीत द्वारा आई टी आई अध्यापक को चाकू मारने के बाद अध्यापक का काफी खून बह चूका था व गस्त पर निकली पी सी आर मोके पर रुकी तो अध्यापक की हालत ख़राब थी आई टी आई अध्यापक नन्द किशोर को पीसीआर में तेनात कर्मियों ने बिना एम्बुलेंस की इन्तजार किये उठाया और पीसीआर में ही सीविल हॉस्पिटल पहुचाया जहा से अध्यापक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया व अब उनका ईलाज देहरादून में चल रहा है व उनकी हालत अब ठीक है | मीडिया द्वारा जब कर्मचारियों के कपड़ो व पीसीआर में खून के धब्बे देखे जाने के बाद जब कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने अध्यापक नन्द किशोर के खून बहने की बात बताई |
मिली जानकारी के अनुसार यदि पीसीआर कर्मी तुरंत अध्यापक को अस्पताल न पहुचाते तो अधिक खून बहने से उनकी जान को खतरा हो सकता था | एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने पीसीआर कर्मियों नरेंदर व रमेश को बढ़िया काम करने व लोगो की मदद करने के लिए शाबाशी दी है | पांवटा साहिब में पीसीआर सेवा की सफलता के बाद माजरा में भी पीसीआर सेवा शुरू करने के लिए भी एसपी सिरमौर रोहित मालपानी तेयारी कर रहे है |
पीसीआर पांवटा क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने में कारगर साबित हुई है । व चोरी झपटमारी आदि घटनाओ में कमी आई है | गत दिनों भी हिमुडा कालोनी के पास देर झाड़ियो में आग लग गयी थी जिसको देखकर पीसीआर कर्मचारियों द्वारा हूटर बजाया गया है पड़ोस के लोगो व पीसीआर कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाई गयी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया |गत दिनों पहले भी पीसीआर कर्मचारियों ने यूनाइटेड बैंक के एटीएम की चोरी को सफलता हासिल की थी
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में शुरू की गई इस सेवा में इस्तेमाल होने वाले वाहन को खरीदने के लिए स्थानीय उद्योगपतियों ने सहयोग किया है | वही बेहतरीन काम करने को लेकर एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने पीसीआर कर्मचारियों को शाबाशी दी है | उधर, एसपी सिरमौर ने बताया कि पीसीआर में 24 घंटे 3 शिफ्टों में कर्मचारी तैनात रहते है जिससे अपराध रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है ।