राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2018 के लिए कलाकारों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 जून 2018 निर्धारित की गई है। यह जानकारी आज यहां मां शूलिनी मेला- 2018 की सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं मेला अधिकारी विवेक चंदेल ने दी।
विवेक चंदेल ने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन राज्य स्तरीय शूलिनी मेला का महत्वपूर्ण अंग है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बनाएगा कि मेले की विभिन्न सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन गरिमामय एवं संस्कृतिक के अनुरूप हो। यह प्रयास किया जाएगा कि तीन दिवसीय मां शूलिनी मेले में हिमाचली कलाकारों सहित जिला सोलन के कलाकारों को अधिमान दिया जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सांस्कृतिक उपसमिति विभिन्न आवेदनों का नियमित अनुश्रवण करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों के गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जाएगी।
मेला अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकारों को राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आवेदन 12 जून 2018 तक भेजने होंगे। आवेदन उपायुक्त कार्यालय सोलन के फैक्स नंबर 01792-223704 अथवा जिला लोक संपर्क अधिकारी सोलन के ईमेल पते-कचतवेवसंद4/हउंपसण्बवउ पर निर्धारित तिथि तक भेजे जा सकते हैं।
विवेक चंदेल ने उप समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन एवं प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी सदस्यों के सुझाव आमंत्रित रहेंगे।इस अवसर पर समिति के उपस्थित सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव दिए।बघाट बैंक के अध्यक्ष एवं जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, मनोनीत पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत साहनी, फिलफॉट सोलन की सुनीता शर्मा, जिला भाषा अधिकारी कुसुम संघईक, नेहरू युवा केंद्र के सह समन्वयक बैठक में उपस्थित थे। .0.