पांवटा साहिब में एक युवक ने चैलन का पत्रकार बनने के नाम उससे दो लाख बीस हजार रूपये हड़पने का मामला पंजीकृत करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में अनुराग गुप्ता पुत्र नरेन्द्र नाथ गुप्ता निवासी माजरा ने बताया कि इसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें संवाददाताओं की आवश्यकता के बारे में बताया गया था।
साथ उक्त कंपनी के फोन नंबर भी दर्शाये गये थे। जब इसने उन मोबाईल नंबरों पर संपर्क किया, तो अभिषेक वशिष्ठ ने फोन उठाया और कहा कि वह इस कंपनी का मालिक बोल रहा है। उसने कहा कि यदि चैनल का पत्रकार बनना है, तो चंडीगढ़ आकर एरोमा होटल में उस से मिले। यह 11 अगस्त 2017 को उक्त होटल में अभिषेक वशिष्ठ से मिलने गया।
फिर बातचीत और अनुबंध पत्र के अनुसार इसने इंडियन मीडिया कंपनी के केनरा बैंक के खाता नंबर 1624201001451 में एक लाख रूपये की एनएफटी 11 अगस्त 2017 को जमा करावा दी। उसने बाद उक सप्ताह बाद विडियो कैमरा व अन्य सामान उपलब्ध कराने के नाम पर उसने दोबारा 1, 20 हजार रुपये जमा करने को कहा गया। तब इसने 23 अगस्त 2017 को केनरा बैंक के उसी खाता नंबर में एक लाख 20 हजार रुपये इंडियन मीडिया के नाम पर जमा करवाये।
कुछ समय बाद जब इसने अभिषेक वशिष्ठ से अपना नियुक्ति प्रमाण पत्र बारे मौखिक व फोन के द्वारा मांगा की, तो वह टाल मटोल करने लगा। फिर इसने अभिषेक वशिष्ठ को ई मेल भी किये। मगर वह हर बार नियुक्ति पत्र व चैनल के बारे में जानकारी देने के नाम पर उसे टालता रहा। अनुराग गुप्ता की शिकायत पर पांवटा पुलिस ने अभिषेक वशिष्ठ के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी से 2 लाख 20 हजार रुपये हड़पने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है।