राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमा पापड़ी में शीघ्र की साईंस की कक्षाऐं आरंभ की जाएगी ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को घरद्वार पर विज्ञान विषय पढ़ने की सुविधा उपलब्ध हो सके । इसके अतिरिक्त बरमा पापड़ी में शीघ्र ही पशु औषधालय खोला जाएगा ताकि इस क्षेत्र के लोगों को अपने पशुओं के इलाज के लिए हरियाणा में न जाना पड़े।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमा-पापड़ी में दस लाख की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरों का लोकापर्ण करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि बरमा पापड़ी में वर्तमान सरकार द्वारा पेयजल सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है जिससे इस वर्ष इस पंचायत में गर्मियों े के मौसम लोगों को पेयजल की समस्या नहीं आई जबकि इस क्षेत्र में पेयजल की काफी समस्या रहती थी ।
डॉ0 बिंदल ने लोगों से आग्रह किया कि गुमटी -नीमवाली सड़क के निर्माण में आने वाली निजी भूमि की संबधित व्यक्ति गिट डीड लोक निर्माण विभाग को सौंप दे ताकि सड़क का निर्माण आरंभ किया जा सके । उन्होने जानकारी दी कि सैनवाला-झमीरिया-जाबल का बाग सड़क की दस करोड़ की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति को भेज दी गई है । उन्होने वन विभाग को निर्देश दिए कि इस सड़क के निर्माण में पेश आ रही वन भूमि की स्वीकृति बारे आवश्यक पग उठाए जाऐं ताकि लोगों को सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके ।
उन्होने बरमा पापड़ी के खेल मैदान और सुरक्षा दिवार के लिए दस लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की । उन्होने बरमा पापड़ी के राजकुमार की दुकान से खेड़ा मंदिर तक के रास्ते में टाईलें लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए ।
बरमा पापड़ी पहूंचने पर स्थानीय जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल का गर्मजोशी का स्वागत किया गया और उन्हे टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला भाजपा समिति के अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि कुछ लोगों द्वारा स्कूल में साईंस ब्लॉक के निर्माण पर राजनीति कर है जोकि उचित नहंी । उन्होने पंचायत में विकास के काम में सभी अपना सहयोग देने की अपील की है । उन्होने कहा कि डॉ0 बिंदल की दूरदर्शिता के फलस्वरूप इस वर्ष बरमा पापड़ी में गर्मियों में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हुआ है ।
स्थानीय पंचायत उप प्रधान श्री प्यारे मोहन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री संजीव नोटियाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उन्होने स्कूल में गणित के अध्यापक का पद भरने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया ।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिघल, उप निदेशक उच्च शिक्षा श्री उमेश बहुगुणा , अधीशासी अभियंता विद्युत राजेश कपूर, बीडीओ नाहन अनूप शर्मा, जिला भाजपा सचिव प्रतात ठाकुर, अशोक विक्रम, नीलम कुमारी सदस्य बीडीसी, रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।स्कूली बच्चों द्वारा इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को आकर्षक बनाया गया ।