विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज नाहन निर्वाचन क्षेत्र के कौलांवाला भूड़ में बलसार-लवासा चौकी सड़क के उन्नयन की आधारशिला रखी और इस सड़क के भूमि पूजन करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस 18 किमी लंबी सड़क पर सवा सात करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और इसके निर्मित होने से इस क्षेत्र के लोगों को सरांह शिमला जाने के लिए सबसे निकटतम मार्ग उपलब्ध होगा ।
इसके अतिरिक्त डॉ0 राजीव बिंदल ने हाई स्कूल जांगला भूड़ में 50 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त पांच कमरों तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारी में 40 लाख की लागत से निर्मित चार अतिरिक्त कमरों का लोकापर्ण भी किया गया । इन पाठशालाओं मे कमरो का निर्माण हिमुडा द्वारा किया गया । उन्होने नाहन कहा कि इन स्कूलों में अब बच्चों को बैठने की बेहतर सुविधा मिलेगी । इससे पहले उन्होने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमा पापड़ी में दस लाख की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरों का भी लोकापर्ण किया ।
डॉ0 बिंदल द्वारा जांगलाभूड़, कौलावाला भूड़ और क्यारी में संबोधित करते हुए कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र को विकास का मॉडल बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाऐं घरद्वार पर मिल सके । उन्होने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी, सड़के, स्वास्थ्य सेवाऐं और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व लोगों को धर्म, जाति, क्षेत्रवाद इत्यादि के नाम पर बांट रहें है जोकि उचित नहंी है और उनके यह इरादे कभी पूरे नहीं होगें ।
डॉ0 बिंदल ने कौलावाला भूड़ की पानी की समस्या पर बताते हुए कहा कि ढांगवाला गुरूद्वारा में बोर करके 14 एलपीएस पानी निकला है और इस पानी को शीघ्र ही लिट करके कौलावाला भूड़ और जांगला भूड़ को लाया जाएगा ताकि इन गांव में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सके । उन्होने कहा कि मझाड़ा का पुल और अंधरी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इन दोनो पुलों का अगले वर्ष की गर्मी से तैयार करके लोकापर्ण कर दिया जाएगा । उन्होने बताया कि मझाड़ा पुल का निर्माण पर साढ़े सात करोड़ की राशि व्यय की जा रही है ।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बस अडडा कौलावाला भूड़ पर टाईले लगाने के लिए 30 लाख की राशि और स्कूल के खेल के मैदान के सुधार के लिए चार लाख स्वीकृत करने की घोषणा की ।इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद लोक सभा श्री वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि भारत सरकार आरंभ की गई आयुषमान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख तक की एक वर्ष में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी । इसके अतिरिक्त उन्होने केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे भी विस्तृत जानकारी दी । उन्होने पंचायत घर कौलावाला भूड़ के अधूरे कार्य को पूराा करने के लिए तीन लाख देने की घोषणा की ।इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में सिरमौर जिला मेे विकास का एक नया दौर आरंभ हुआ है ।
इन जनसभाओं में पंचायत प्रधान बरमा पापड़ी रीता देवी और पंचायत प्रधान कौलावाला भूड़ सुनिता देवी, महेन्द्र पाल, बरमा पापड़ी के उप प्रधान प्यारे मोहन ने भी अपने विचार रखे और अपनी अपनी पंचायतों की समस्याओं बारे विधानसभा अघ्यक्ष को अवगत करवाया ।इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंगल, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा, अधीशासी अभियंता विद्युत राकेश कपूर, हिमुडा के अधीशासी अभियता अजय शर्मा, प्रताप ठाकुर , अशोक विक्रम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।