नवार्ड के राष्ट्रीय चेयरमैन हर्ष कुमार भानवाला ने विश्व प्रसिद्ध हथकरघा बुनकर सहकारी सभा भुट्टिको का दौरा किया। यहां पर भुट्टिको के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर मुख्य महाप्रबंधक रमेश ठाकुर सहित भुट्टिको के तमाम पदाधिकारियों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
इस दौरान उनके साथ बी नायक मुख्य महाप्रबंधक नवार्ड मुंबई, किशन सिंह मुख्य महाप्रबंधक शिमला, बीएस विष्ट महाप्रबंधक मुंबई, उर्मिल लता जिला विकास प्रबंधक नवार्ड कुल्लू भी उपस्थित रहे। यहां पर भुट्टिको ने नवार्ड के अध्यक्ष का दौरा पूरे बुनकर परिसर में करवाया। इस दौरान नवार्ड के अध्यक्ष ने हथकरघा व बुनकर की बारिकियों को जानने का प्रयास किया। वे यहां आकर बेहद प्रभावित हुए कि जिला कुल्लू की एक बुनकर सोसायटी अपने उत्पादों को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
इस दौरान भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने उन्हें भुट्टिको के पूरे एतिहास के बारे में भी अवगत करवाया कि किस तरह से 1944 में ठाकुर वेद राम के अथक प्रयासों से सामने आई यह सहाकरी सभा आज पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुई है। इस अवसर पर नवार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष कुमार भानवाला ने अपने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले पांच वर्ष का अध्ययन करके अगले पांच वर्ष की योजना बुनकर सैक्टर के लिए बनाएं और उसे शीघ्र वे मंजूरी देंगे। उन्होंने कहा कि बुनकर सैक्टर से इतने सारे लोगों को रोजगार मिल रहा है तो नवार्ड अवश्य बुनकरों के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। उन्होंने भुट्टिको की भी भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि भुट्टिको ने अपने उत्पादों में गुणवता व डिजाइन को बरकरार रखा है और यही कारण है कि आज हिमाचली खासकर कुल्लवी हथकरघा एवं हस्तबुनकर उत्पाद पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
उन्होंने कहा कि जिन सहकारी सभाओं में काम करने की क्षमता हो और भेदभाव छोड़कर अपने सदस्यों व बुनकरों को आगे रखने की सोच रखती हो वे सभाएं हमेशा कामयाब होती हैं। उन्होंने कहा कि देश में आज कई सहकारी सभाएं कामयाब नहीं हो रही हैं जिसका मुख्य कारण अच्छी लीडरशीप न होना है। उन्होंने इस दौरान भुट्टिको के सभी कार्यकलापों को देखकर कहा कि यह सहकारी सभा देश की उम्दा सभाओं में से है जो अपने कर्मचारियों व बुनकरों को अच्छे वेतन के साथ-साथ सभी प्रकार की सुविधाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि देश की अन्य सहकारी सभाओं को भुट्टिको से सीख लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने भुट्टिको के शोरूम का भी दौरा किया तथा सबसे सस्ती व मंहगी शॉल को भी देखा। इस दौरान भुट्टिको के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने नवार्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों का कुल्लवी परंपरा के साथ स्वागत भी किया।












