( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जामनी वाला के गांव से साधारण परिवार के बेटे ने भारतीय सेना में अधिकारी पद हासिलकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। भारतीय सेना में बतौर सैनिक भर्ती हुए थे। सैनिक के तौर पर सेवाएं देते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और उन्होंने निरतर मेहनत जारी रखी व कमीशन पास किया। कई वर्ष तक प्रशिक्षण लेने के बाद प्रीतपाल सिंह लेफ्टीनेंट के पद पर अब सेना में अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने स्थानीय निजी स्कूल से बाहरवीं की पढ़ाई की। इसके बाद राजकीय डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब से स्नातक की पढ़ाई करते हुए भारतीय सेना में भर्ती हो गए। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले प्रीतपाल सिंह के भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट बनने से उसके पैतृक गाव जामनीवाला सहित पुरे पांवटा साहिब में खुशी का माहौल है। प्रीतपाल सिंह ने बताया कि नौकरी के दौरान पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने सेना में कमीशन दिया किया | आई एम ए देहरादून में हुई कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड के बाद प्रीतपाल सिंह पांवटा साहिब पहचे तो शहर में लोगो ने उनका स्वागत किया |
उनके पिता सुरजीत सिंह साधारण परिवार से संबंध रखते है व एक निजी दुकान पर अकाउंट का काम देखते है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुरजीत सिंह और माता सरबनो कौर को दिया। वहीं स्थानीय रिश्तेदारों व दोस्त्तो ने उनको इस सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने भारतीय सेना में एक अधिकारी बनकर पांवटा साहिब क्षेत्र सहित जिला सिरमौर और प्रदेश का नाम रोशन किया है ।