विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने गत सांय सैनवाला में दस लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी । इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य समयबद्ध किया जाए ताकि इसका उपयोग सामूहिक कार्यों के लिए किया जा सके । उन्होने कहा कि इसके निर्माण में यदि धन की ओर आवश्यकता पड़ेगी तो उसका भी प्रबंध भी कर दिया जाएगा ।
उन्होने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र सैनवाला के लिए 18 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । उन्होने कहा कि सैनवाला से झमीरियां वाया देवी का बाग, बोगरिया कटोला सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त जाबल का बाग-कंडेईवाला-त्रिलोकपुर सड़क को भी विधायक प्राथमिकता में डाला गया है जिसके सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा कर दिया गया है । उन्होने कहा कि नाहन के प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके और किसानो को अपने उत्पाद मण्डियों तक पहूंचाने में सुविधा मिल सके चूंकि पहाड़ी क्षेत्रांें में सड़कें आवागमन का एक मात्र साधन है । उन्होने कहा कि जिन गांवों में सड़क सुविधा पहूंच चुकी है उन क्षेत्र के लोगों की समाजिक -आर्थिक स्थिति में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है ।
डॉ0 बिदल ने पर्यावरण सरंक्षण पर बल देते हुए कहा कि नाहन निर्वाचन में इस वर्ष बरसात के दौरान 168 हैक्टेयर भूमि पर डेढ लाख विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएगें जिसमें औषधियों पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके । उन्होने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वनीकरण करना समय की आवश्यकता बन गई है चूंकि पारिस्थितिकीय असंतुलन के कारण जिस प्रकार ग्लोबल वार्मिंग हो रही है वह चिंता एवं चिंतन का विषय है । उन्होने लोगों का आहवान करते हुए कहा कि अपने घर के आसपास अपनी निजी खाली पड़ी भूमि पर कम से कम दस-दस पौधे रोपित करने के साथ साथ उसका रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए जिसके पौधे वन विभाग द्वारा पौधे मुत उपलब्ध करवाऐ जाएगें । उन्होने कहा कि इस वर्ष बरसात के मौसम में कालाअंब से नाहन तक सड़क के दोनो ओर पौधे रोपित करने की योजना है जिसके लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर नाहन में एक विशाल समारोह किया जाएगा जिसमें सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने करने के अतिरिक्त अपने साथ कम से कम पांच लोगों को लाऐं ताकि योग की जानकारी सभी लोगों को मिले और समूचा समाज स्वस्थ एवं आरोग्य बन सके । उन्होने कहा कि योग हमारेे देश की संस्कृति है जिससे मनुष्य हर रोगों से मुक्ति पा सकते है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीति के कारण आज पूरे विश्व के असंख्य देशों ने योग को अपनाया है ।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे और कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में सिरमौर जिला मेे विकास का एक नया दौर आरंभ हुआ है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने बजट में तीस नई योजना को शामिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है जिस पर कार्य करना आरंभ कर दिया गया है ।
इससे पहले स्थानीय पंचायत के प्रधान संदीपक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पंचायत के विकास के लिए उदारता से धन स्वीकृत उपलब्ध करवाने के लिए डॉ0 बिंदल का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर पंचायत समिति नाहन की अध्यक्षा कविता चौहान, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कपूर, बीडीओ अनूप शर्मा, सहायक अभियंता आईपीएच आशीश राणा, रामेश्वर चौहान, लज्जा राम, सुखदेव, प्रीतम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा महामाई बाला सुदंरी मंदिर त्रिलोकपुर में पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर का दौरा करके श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं बारे जानकारी हासिल की ।