दशमेश सेवा सोसायटी नाहन ने आज दशमेश रोटी बैंक के तहत करीब 40 गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन वितरित किया। इस दौरान दिव्यांग, विधवा महिलाओं समेत गरीब परिवारों ने सोसायटी द्वारा चलाए गए रोटी बैंक के तहत राशन प्राप्त कर लाभ उठाया। ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन साहिब के परिसर में आयोजित एक साधे समारोह में राशन वितरण किया गया।
इस दौरान 35 परिवारों ने गुरूद्वारा परिसर में राशन प्राप्त किया। जबकि जो लोग आने में असमर्थ थे सोसायटी के सदस्यों ने ऐसे 5 परिवारों को घर जाकर राशन भेंट किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गरीब परिवारों को नि:शुल्क महीने भर का राशन भेंट किया। जिसे उपस्थित लोगों व जरूरतमंद परिवारों ने खुब सराहा है।
सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि गुरूबाणी इस जग में चानन, कर्म बसे मन आए। जिसका अर्थ है कि जहां गुरबाणी कीर्तन करना जरूरी है वहीं उस पर अमल करते हुए मानवता की सेवा भी करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अन देवता, पानी देवता, बसंतर देवता लुण, आसा की वार में गुरू नानक साहिब महाराज जी ने अन्न व पानी के देवता कहा है और यह सबसे शिरोमणी देवता है।
जो अन व पानी देवता को व्यर्थ करता है तो यह सबसे बड़ा पाप है। सरबजीत सिंह ने कहा कि भोजन ग्रहण करके भगवान का शुक्र करना चाहिए और खाद्य पदार्थो को व्यर्थ न करके इन्हें किसी गरीब के मुंह तक पहुंचाना ही सबसे बड़ा श्रेष्ठ धर्म है। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान अमृत सिंह शाह, सोसायटी के सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, परमीत सिंह, महासचिव दलीप सिंह, अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, पपु सिंह, बिट्टु सिंह, मोनु सिंह, अमरजीत सिंह, धनराज स्वामी आदि उपस्थित थे।
5 दिव्यांग व 12 विधवा महिलाओं ने प्राप्त किया राशन | सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की मद्द करना है। सोसायटी का प्रयास है कि शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद व गरीब लोगों को प्रत्येक माह राशन उपलब्ध करवाया जा सके। दलीबर सिंह ने बताया कि आज दशमेश रोटी बैंक के तहत 5 दिव्यांग लोगों समेत 12 विधवा महिलाओं को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया है।
दलीप सिंह के अनुसार अढ़ाई क्विंटल आटा, 1 क्विंटल दालें, 40 किलो चीनी, 40 पैकेट रिफाइंड तेल आदि आज वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि बीते माह की उपेक्षा इस माह राशन प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि सोसायटी ऐसे गरीब परिवारों को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में राशन वितरित करेंगी।