सिरमौर जिला के तीन अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुये है। पहला मामला जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रामपुर जट्टान में सरिया बनाने वाली एक औद्योगिक इकाई में ट्रक की चपेट में आने से एक प्रवासी कामगार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि फैक्टरी परिसर में ट्रक नंबर एचआर 55एन-9311 का चालक जोगिंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी खारबन जिला यमुनानगर हरियाणा ट्रक को बैक कर रहा था कि साथ लगते एक पिल्लर के पास काम कर रहा प्रवासी कामगार मुन्ना यादव 21 पुत्र चंद्रदेव निवासी गांव सरपथी, थाना पिपरा, जिला खुशीनगर उत्तर प्रदेश अचानक ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक व पिल्लर के बीच पिसने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर बबीता राणा पाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाा दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस बारे सूचना दे दी है।
वही दुसरे मामला श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के पुन्नरधार भराडी निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह ने मंगलवार को ददाहू अस्पताल में दम तोड़ दिया। शेर सिंह पुत्र तुलाराम सोमवार को भूतमडी गांव के पास गिर गया था। बुरी से जख्मी शेर सिंह को उपचार के लिए ददाहू ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका ईलाज चल रहा था। मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना श्रीरेणुुकाजी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि रविवार व सोमवार को जिले में काफी बारिश हुई। इस दौरान भूतमड़ी के पास शेर सिंह ढांगसे गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही तीसरा मामला नौहराधार पुलिस चौकी के तहत देवना थनगा पंचायत में तीन व्यक्तियों द्वारा बाप-बेटे की पिटाई करने का सामने आया है।
गंभीर रुप से घायल दोनों व्यक्तियों को सोलन रेफर किया गया है। पुलिस ने खाची गांव के रविपाल, सुरजन व जसवंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खाची गांव के निवासी महीराम पुत्र शंकरु राम व प्रीमत पुत्र महीराम गांव से लहसुन लेकर सडक़ की ओर आ रहे थे। उनके ही गांव के रविपाल, सुरजन व जसवंत डंडे लेकर उनके पीछे आ गए। रास्ते में उन्होंने मोहीराम व प्रीतम पर डंडो से हमला कर दिया।
इस दौरान दोनों व्यकितयों पर डंडो से प्रहार किए गए जिसके कारण दोनों व्यक्ति लहुलुहान हो गए। दोनों के सिर पर गंभीर चोटे आई है। गांव के लोगों को जैसे ही झगड़े का पता चला लोग दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों ने गंभीर रुप से घायल दोनों व्यक्तियों को सीएचसी नौहराधार पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल व्यक्तिायों को सोलन रेफर कर दिया। पीडि़त व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि इन तीनों लोगों ने बेरहमी से डंडों से उनकी पिटाई की है। डॉक्टरों के अनुसार सिर में गहरी चोट लगने से दोनों व्यक्तियों को सोलन रेफर किया गया है। पुलिस प्रभारी नौहराधार मोहन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।