नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के छः खड्डो निंबू खाला, देववाला खाला, हरीपुरखोल खाला, भगतावाला खाला, झील खाला तथा लोहगढ खाला के तटीकरण के लिए 47 करोड़ 22 लाख रूपये की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति हेतू सरकार को भेज दी गई है ताकि इस क्षेत्र की जनता को भूमि कटाव व आवागमन की समस्या से निजात मिल सके।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने ग्राम पंचायत हरिपुरखोल के गांव कोदेवाला में एक जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले अढाई महीने के दौरान कोलर हरीपुर खोल सड़क को चौड़ा व पक्का करने पर एक करोड़ 25 लाख रूपये व्यय किए जा चूके है और आने वाले दो महीनों में पचास हजार रूपये और व्यय किए जाएगे। उन्होंने बताया कि हरीपुर खोल पंचायत में पेयजल समस्या के निदान के लिए पिछले दो महीनों में छः हैण्डपम्प लगाए गए है ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि हरीपुर खोल पंचायत के ग्राम समुह के लिए उठाऊ पेयजल योजना के सर्वे का कार्य प्रगति पर है और उन्होंने शीघ्र ही इसकी डीपीआर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोदेवाला गांव में लोगांे के घरों तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बोरवेल स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि जामनी वाला-झील बांकाबाडा सड़क पर 25 लाख रूपये व्यय करके सड़क को सुधारा जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कोदेवाला सड़क पर दो पुलो के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त विधान सभा अध्यक्ष ने सम्पर्क मार्ग लोहगढ में 73 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस पुल का कार्य अगली बरसात से पहले पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि लोहगढ से बंदाबहादुर सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला जाएगा जिसकी डीपीआर तैयार करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए एफआरसी तथा निजि भूमि लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवाऐं ताकि सड़क के निर्माण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्हांेने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वाथ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
इससे पूर्व भाजपा अनुसूचित जाति के महासचिव जालम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम पांवटा एल आर वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान हरीपुर खोल रीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत माजरा विजेश गोयल, ंिशंव मन्दिर कमेटी के सचिव लक्ष्य सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।