पुलिस थाना संगड़ाह के तहत आने वाले माईना घड़ेल में एक व्यक्ति पर दराट से हमले करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माईना घड़ेल निवासी अमरदत्त ने पुुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि आजकल इसके गांव में स्थानीय पंचायत की ओर से सडक़ से लेकर बावड़ी तक रास्ते को पक्का करने का कार्य चल रहा है। रास्ते का निर्माण उसकी जमीन से हो रहा है।
इसको लेकर जब वह मौके पर गया, तो वार्ड मेम्बर से निवेदन किया कि एक ही रास्ता रखा जाए। दो रास्ते न बनाए जाएं। इस पर ग्रामीण मदन आग बबूला हो गया और दराट से काटने की धमकी देने लगा। जब वह वापिस जाने लगा, तो मदन दराट लेकर पीछे दौड़ा और उसे पकडक़र हमला करने की कोशिश की। इस बीच एक महिला ने दराट के वार को रोक दिया। मामला यहीं नहीं थमा। इसी दौरान मदन के बेटे ने अपने पिता के हाथ से दराट छुड़ाकर फिर से उस पर हमले का प्रयास किया। मगर रास्ते के निर्माण में जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचा ली। संगड़ाह पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ संगड़ाह विरोचन नेगी ने की है।