शिलाई : छत से गिरकर दो साल की मासूम की मौत

दुखदः शिलाई 108 की मेहनत भी नही आई काम आखीरी सांस तक करते रहे प्रयास नही बच सकी दो साल की दीक्षा पुत्री सुनील निवासी डाकर ,कांडो भटनोल ,दीक्षा अपनी छत के दो मंजिल मकान पे खेल रही थी अचानक छत से जा गिरी  ओर 108 के माधयम से शिलाई लाया गया खराब कडीशन होने पर तुरत प्राथमिक उपचार  देकर पांवटा रेफर कर दिया गया ईमटी ओर पायलट की मेहनत से दिक्षा को बारह किलोमीटर तक 24 मिनट मे पहुचाया गया लेकिन भगवान को कुछ ओर मंजूर था और गागटोलीं के आस पास बचची ने दम तोड दिया |

मंजर कुछ इस  तरह रहा की माँ  और बाप के आखो मे आसू निकले और ओर ईमटी बंसत पायलट दीप राम के भी आंसू नही रूके  दीक्षा के पापा सुनिल ने रोते हुए कहा 108 कर्मचारीयो का आभारी हछ जिनहोने मेरी बेटी को बचाने की लाख कोशीश की लेकिन भगवान को कुछ और मजूर था पुरे शिलाई मै शोक की लहर है वही सिरमोर जिला प्रभारी मनोज कलेर ने कहा कि हमारे कर्मचारीयो का प्रयास काबिले तारीफ था ।लेकिन नही काम आया ,जिला सिरमौर108 कर्मचारीयो ने भी शोक व्यक्त  किया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!