पांवटा साहिब : सड़क हादसो में बढ़ोतरी , दुर्घटना संभावित इलाको में ट्रेफिक वयवस्था बदहाल

 

(जसवीर सिंह हंस ) राष्ट्रीय राजमार्ग व मुख्य सडको के किनारे खड़े वाहनों से जाम  लग  रहा है व सड़क हादसे हो रहे है जबकि ट्रेफिक पुलिस  गलियों व छोटी  सडको पर चालान कर रही है | घर से निकलते है आम  आदमी को घेर लिया जाता है |   व दर्जनों बार डॉक्यूमेंट दिखाकर आम  आदमी भी परेशान हो गया है | जबकि यातायात की नियमो की धजिया उड़ाते हुए ट्राले डम्पर टेम्पू व ट्रक ट्रेक्टर आदि  ट्रेफिक पुलिस कर्मियों के सामने से गुजर जाते है |

You may also likePosts

गत दिनों भी पातलियो में मालवा कॉटन के नजदीक  तेज रफ़्तार  टेम्पू ने सड़क पार कर  रहे व्यक्ति  को टक्कर मार दी थी जिसमें व्यक्ति की मौत हो गयी थी |  वही कल भी एक यूटिलिटी चालक ने शम्शेरपुर में एक कार  को पीछे से टक्कर मार दी | वही आज भी तीन सडक हादसों में कई लोग घायल हुए है |  इन सब हादसों से भी पांवटा साहिब ट्रेफिक पुलिस कोई सबक नहीं ले रही  है बहराल , बाता मंडी , कुल्हाल , शम्शेरपुर , शिलाई रोड , तारुवाला , राजबन , गोंदपुर , माजरा रोड , बाता पुल , सूरजपुर , पुरुवाला , मिसरवाला , मालवा कॉटन आदि दुर्घटना संभावित इलाको में ट्रेफिक वयवस्था सुधारने के आवशयकता है |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!