जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक महिला ने अपने शरीर पर तेल छिड़क कर खुद को आग लगा दी। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सिरमौर क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला हो सकता है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। इस मामले में शिलाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही असल कारणों से पर्दा उठ पाएगा। पता चला है कि महिला बीमारी से परेशान थी। लिहाजा, उसे इतना खौफनाक कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शिलाई उपमंडल के रोहनाट में महिला ने खुद को आग लगा दी। रोहनाट में किराये का कमरा लेकर अपने परिवार की साथ रह रही महिला ने वीरवार सुबह 9 बजे यह कदम उठा। बताया जा रहा है कि कोटीबोंच पंचायत के कटाड़ी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय महिला बलमा ने सुबह पहले अपने पति को काम पर भेजने के बाद बच्चों को भी पड़ोस में भेज दिया। इसके बाद दरवाजे की कुंडी बंद करके महिला ने अपने शरीर पर तेल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया।..
जब पड़ोसियों को बंद कमरे से धुएं के साथ दुर्गंध आई तो ग्रामीणों मौके की तरफ भागे और दरवाजा तोड़ा। जब अंदर देखा तो लोगों के होश उड़ गए। महिला कमरे में पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने शिलाई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसएचओ शिलाई ने की है।