( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब थाना में HHG किशन सिंह के ब्यान पर मुकदमा दर्ज हुआ कि यह होमगार्ड कर्मचारी आजकल थाना पांवटा साहिब से यमुना बेरियर हिमाचल चैक पोस्ट पर अस्थाई डियुटी पर तैनात हैँ गत रात यह यमुना चैक पोस्ट बैरियर पर डियुटी पर तैनात था तो समय करीब 2.00 बजे रात जब यह कुल्हाल की और से आने वाली गाडीयो का जाम, जो बैरियर H.P से पुल की और काफी लम्बा लगा हुआ था तो यह गाडीयो को सही ढंग से व ट्रेफिक को सुचारु रुप से चलाने के लिए बैरियर से यमुना पुल की और थोडा आगे मोजुद था
कुल्हाल की तरफ से एक ट्रक नम्बर UK 07 CB 0421 बडी तेज रफ्तार से आया जो लाईन मे लगी गाडीयो से पीछे न रुका और गाडीयो को औवरटेक करता हुआ अपनी साईड छोडकर पुल की दुसरी और से तेज रफ्तारी से आया जो ड्राईवर से तेज रफ्तारी के कारण ट्रक नियन्त्रित न हुआ और पुल किनारे बनी सिमेंट की पक्की रेंलिंग से टकराया और पुल के किनारे कुल्हाल की तरफ जा रहे पैदल व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमे व्यक्ति की मोके पर हि मौत हो गयी | उपरोक्त ट्रक नम्बर के चालक सुरेश कुमार S/O राम लखन द्वारा ट्रक को तेज चलाने के कारण हुआ है। पुलिस कार्यवाही अम्ल मे ला रही है । मामले कि पुष्टि एस एच ओ अशोक चौहान ने की है |