प्रदेश सरकार द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण के लिए करीब 2 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। आमजन के स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
डा. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेठी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमटा के लिए 57-57 लाख रूपये जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र बर्मा पापड़ी जिसे स्तरोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाना है के लिए 28.50 लाख रूपये जारी कर दिए गए हैं ।
डा. बिंदल ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र मीरपुर कोटला, उप स्वास्थ्य केन्द्र सैनवाला (अम्बवाला-सैनवाला), उप स्वास्थ्य केन्द्र पंजाहल, उप स्वास्थ्य केन्द्र मण्डलां एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र चाकली के भवन निर्माण के लिए, प्रति उप स्वास्थ्य केन्द्र 9.15-9.15 लाख रुपये की पहली किश्त स्वीकृत की गई है।
डा. बिंदल ने कहा कि धनराशि स्वीकृत होने के उपरांत नाहन विधानसभा क्षेत्र के इन स्वास्थ्य संस्थानों में नव निर्माण का क्रम शुरू होगा जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान इन सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का पैसा बदलकर दूसरी जगह पर लगा दिया था जिसका डा. राजीव बिन्दल द्वारा भारी विरोध और संघर्ष किया गया था और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन एवं भाजपा सरकार बनने पर लोगों को उनका हक वापिस दिलावाया गया है।