पांवटा में कोलर के ओनर किलिंग मामले में पूर्व विधायक किरनेश जंग व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने दो दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा की पांवटा में पुलिस प्रशासन केवल भाजपा नेताओं को खुश करने में लगा है जिसके कारण हत्या, डकैती, अपहरण,चोरी जैसे अपराध अचानक बढ़ गए। पिछले दिनों कोलर में एक महिला की हत्या कर दी और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।
इस मामले में भी पुलिस ने केवल मात्र दिखाने के लिए मामला दर्ज किया है जबकि अगर पुलिस चाहती तो महिला की हत्या को रोका जा सकता था लेकिन भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस ने समय पर कोई कार्यवाई नहीं की। पांवटा कांग्रेस हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग करती है।
इसके आलावा उन्होंने कहा की पांवटा पुलिस थाने में चोरी के मामले दर्ज नहीं किये जा रहे है जबकि पांवटा में चोरी के मामले बढ़ गए है। इतना ही नहीं चोरी के मुकदमे दर्ज करवाने के लिए किसी नेता या फिर कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाना पड़ता है। इसके आलावा जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आयी हे तब से पांवटा साहिब में खनन माफिया, वन माफिया व भू माफिया से लोग बुरी तरह त्रस्त हे।
पांवटा के विधयक सुखराम चौधरी पहले इन खनन माफ़ियाओ खिलाफ अपने स्वर बुलंद करते थे लेकिन अब वह चुप है और खनन माफ़ियाओ के साथ खड़े हो गये है । इसके आलावा खनन माफिया के ओवरलोड ट्रको देवीनगर से कुंजमातरलियो से हजारो लोगो की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।
 
 
			 
					
 











