जिला सिरमौर में राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 102 में चालकों तथा फार्मासिस्टों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी आज यहां राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के जोनल प्रभारी आकाश द्वीप ने देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 तथा 102 में चालकों तथा फार्मासिस्टों की भारी मात्रा मंे भर्ती की जाएगी। उन्हांेने बताया कि वाहन चालक के पद के लिए प्रार्थी के पास भारी वाहन चलाने का वैध लाईसेन्स तथा आठवी पास होना अनिवार्य है।
उन्हांेने बताया कि फार्मासिस्ट(आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) के पद के लिए प्रार्थी की शैक्षणिक योग्यता बी-फार्मा, डी-फार्मा, जीएनएम/एएनएम होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके आवेदन के लिए प्रार्थी मुख्य चिकित्सा कार्यालय नाहन, राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के जोनल प्रभारी आकाश द्वीप के मोबाईल नम्बर 78329-10821 तथा फलीट प्रभारी इशान राणा के मोबाईल नम्बर 78071-08511 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।