औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक गैस चुल्ले बनाने वाले उद्योग में फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही से कामगार महिला की हाथ क्षतिग्रस्त हो गया। कालाअंब पुलिस को दी शिकायत में ज्ञान रती निवासी मोगीनन्द ने बताया कि यह व बीनू तथा अन्य महिलायें फैक्ट्ररी में कार्य कर रही थी। तो बीनू हर रोज की तरह फैक्ट्ररी की मशीन पर काम करी थी, कि अचानक मशीन बीनू के हाथ पर गिर गई।
जिससे उसके हाथ की उगंलियांं क्षतिग्रस्त हो गई। फैक्ट्ररी प्रबंधन द्वारा कामगारों को कोई भी से टी इक्युमैंट नहीं दिये गये है। यदि फैक्ट्ररी प्रबंधन द्वारा कामगारों को उपकरण दिये जाते, तो इस घटना में महिला कारगार के हाथ की उगलियां बच सकती थी। यह हादसा फैक्टरी प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। कामगार महिला की शिकायत पर कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी सिरमौर विरेद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।