नाहन शहर से तीन किलोमीटर दूर कांस्यवाला दोसडक़ा के साथ नाले में बुधवार को हरियाणा के एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। नाहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही सारी स्थिती साफ होगी की अधेड की मौत कैसे हुई। मगर प्राथमिक दृष्टि में माना जा रहा है कि शराब के नशे के अधिक सेवन से अधेड़ मंगलवार देर रात को नाले में गिर गया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हुई होगी।
कालाअंब पांवटा साहिब एनएच-07 पर दोसडक़ा के समीप बुधवार सुबह नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान कालू राम शर्मा (50 वर्ष )पुत्र श्याम लाल निवासी डेरा डाकघर हमीदपुर तहसील नारायणगढ़ जिला अंबाला हरियाण के रूप में हुई है। सदर पुलिस थाना नाहन के एसएचओ विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचेर अधेड़ की मौत की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ विजय कुमार ने की।