कोलर में एक फर्जी डाक्टर भारी मात्रा में बच्चों के इलाज और दिल के मरीजों की दवाएँ बरामद की गई है । अवैध तरीके से चल रहे क्लिनिक के डाक्टर को गिरफ्तार किया गया है । यह रेड़ ड्रग्स इंस्पेक्टर व पुलिस द्वारा की गई थी। पांवटा साहिब के माजरा थाना के अंतर्गत कोलर में यूपी के एक फर्जी डाक्टर सुख दास निवासी बेहट सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके पास से काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाएँ बरामद हुई है । देर शाम ड्रग्स इंस्पेक्टर सुरेश चौहान की अगुवाई में पुलिस जब इस क्लिनिक पर छापे मारी गई तो इस फर्जी डाक्टर के पास ऐसा कोई डिपलोमा या मैड़िकल प्रेक्टिस डिग्री नहीं मिली जिसके बाद जांच में शैडयुल H 1 एन्टिबायोटिक, एनालाजैस्टिक, इतना ही नहीं बच्चों के इलाज और दिल के मरीजों के साथ-साथ ब्लड़ प्रेशर, IV इनफुयुशन इन्जैक्शन भी इस फर्जी डाक्टर से दवाएँ बरामद की गई है।
इस बारे में ड्रग इन्सपैक्टर सुरेश चौहान ने बताया कि यह क्लिनिक बिना किसी लाइसेंस और दस्तावेज के चल रहा था । सूचना के आधार पर हैल्थ टीम ने इस अनुभव हैल्थ केयर सैन्टर पर कार्रवाई की जिसमें काफी मात्रा में दवाएँ बरामद की गई है । इस मामले में पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और एन डी पी एस के तहत मामला दर्ज किया गया है ।