डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ के लिए प्रथत चरण में 4 करोड़ 19 लाख की लागत से 26 आवास निर्मित किए जा रहे हैं जिनमें से टाईप-4 के चार आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर ने आज यहां डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वित वर्ष के अंत तक सभी शेष 24 आवासों का निर्माण पूरा किया जाए ताकि मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवास की सुविधा उपलब्ण्ध हो सके । उन्होेने बतााय कि टाईप-3 के 12 और टाईप-2 के भी 12 आवास निर्मित किए जा रहे हैं ।
उपायुक्त ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की पांच सौ बिस्तर की क्षमता के आधार पर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए और मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में भी बोर करके पानी की संभावनाओं को भी तलाशा जाए ताकि इस कॉलेज व अस्पताल में रोगियों को उपयुक्त पानी उपलब्ध हो सके ।.
उन्होने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा जो दवाऐं मुफ्त उपलब्ण्ध करवाई जाती हैं उन्हें अनिवार्य रूप से रोगियों को प्रदान की जाए ताकि विशेषकर निर्धन व्यक्ति को दवाऐं मार्किट से न खरीदनी पड़े । उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज के परिसर में चिकित्सको एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अलग से केंटीन खोलने पर विचार किया जाएगा तथा उपयुक्त स्थान उपलब्ध होने पर इसे क्रियाशील बनाया जाएगा । उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज में रिक्त पड़े विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए मामला सरकार के साथ उठाया जाएगा ।
उपायुक्त ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की भूमि की निशानदेही समयबद्ध करने के लिए तहसीलदार नाहन को निर्देश दिए गए हैं । इसके अतिरिक्त उन्होने खण्ड विकास अधिकारी नाहन को निर्देश कि पुराने टीबी वार्ड की मुरम्मत शीघ्र अतिशीघ्र पूरी की जाए ताकि इस भवन में डायलेसिस की सुविधा रोगियों को प्रदान की जा सके । संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज पूजा चौहान ने बैठक में आए अधिकारियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की विभिन्न समस्याओं बारे उपायुक्त का अवगत करवाया । चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 केके पराशर ने धन्यवाद किया ।बैठक में सहायक आयुक्त एसएस राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।