( जसवीर सिंह हंस ) जिस योजना के ऊपर सरकार ने 25 लाख रुपए खर्च किए थे वह आज आइ पी एच विभाग की अनदेखी की वजह से ठप पड़ी है वहीं आस-पास के लोगों को कहना है कि यह स्कीम शुरू में कुछ दिन ही चली तथा उसके बाद यह अभी तक बंद पड़ी है इसके बारे में सिंचाई विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है पर उसके ऊपर अभी तक सिंचाई विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है
https://youtu.be/TUtOh9qyfBA
हिमाचल प्रदेश सरकार में सिंचाई विभाग नई-नई स्कीमों के लिए जहां पर करोड़ों के बजट पास कर रहा है वहीं पर पुरानी स्कीमों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है मामला सिरमौर जिला के भांटावाली पंचायत का है जहां पर वर्ष 2016 में एक सिंचाई योजना का उद्घाटन पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के द्वारा करवाया गया था लेकिन आज लाखों से बनी यह सिंचाई योजना ठप पड़ी है|
गौरतलब है की जिस योजना के ऊपर सरकार ने 25 लाख रुपए खर्च किए थे वह आज आइपीएच विभाग की अनदेखी की वजह से ठप पड़ी है वहीं आस-पास के लोगों को कहना है कि यह स्कीम शुरू में कुछ दिन ही चली तथा उसके बाद यह अभी तक बंद पड़ी है| इसके बारे में सिंचाई विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है पर उसके ऊपर अभी तक सिंचाई विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है| लोगो का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थानीय विधायक की चमचागिरी में हि व्यस्त हो गये है कि उनका जनता के काम करने की तरफ ध्यान ही नहीं है | वही सिंचाई परियोजनायो व पानी के कमी न होने देने की डींगे हाँकने वाले स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी खनन विभाग की तरफ ही जयादा ध्यान दे रहे है |