राजगढ़ सड़क के यशवंत नगर में गिरिनदी पर लगभग 60 वर्ष पूर्व बने पुल के साथ नया डबल लेन पुल बनकर तैयार हो चुका है जिस पर दो करोड़ 28 लाख की राशि व्यय हुई है । जिसका कल यानि 10 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा लोकापर्ण किया जाएगा ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर द्वारा आज यहां एसडीएम कार्यालय राजगढ़ में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर के राजगढ़ क्षेत्र के प्रवास के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए दी । उन्होने कहा कि लगभग 60 वर्ष अर्थात 1958 में इस पुल का निर्माण मात्र 11500 रूपये में इसका निर्माण किया गया था । उस दौरान इस क्षेत्र का एक मात्र वाहन चलने योग्य पुल था । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस पुराने पुल के साथ नया डबल लेन 49 मीटर पुल तैयार किया गया है ताकि इस पुल पर वाहनों की बेहतरीन ढंग से आवाजाही सुनिश्चित हो सके । इस अवसर पर विधायक पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र श्री सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे ।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के राजगढ़ प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू ढंग से चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए और ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि शहर में लोगों को कोई असुविधा न हो । उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की बरसात के मौसम में सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बारिश इत्यादि के कारण वाहनों की आवाजाही अवरूद्ध न हो । उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन स्पॉट पर भू-स्खलन होता है वहां मशीनरी व मजदूरों को हर समय तैयार रखा जाए ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री राजगढ़ क्षेत्र के प्रवास के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेगें । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर कल यानि 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे सबसे पहले कोटला-बड़ोग मंे प्रदेश की सबसे बडी गौ-अभयारण्य (काऊ-सैंक्चुरी) की आधारशिला रखेगे । उन्होने कहा कि यह काऊ-सैंक्चुरी प्रदेश की सबसे बड़ी काऊ-सैंक्चुरी होगी। पशुपालन विभाग की 109 बीघा भूमि पर इस काऊ-सैंक्चुरी में लगभग पांच सौ पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी ।
इसके उपरात मुख्यमंत्री द्वारा प्रातः 11ः30 बजे सोलन-राजगढ मार्ग पर गिरी नदी पर 2 करोड़ 28 लाख रूपये से निर्मित 49 मीटर लम्बे पुल को जनता को समर्पित करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा दोपहर 12ः15 बजे नईनेटी में लगभग 87 लाख रूपये से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकापर्ण करेगे जिससे इस क्षेत्र की 23 बस्तियों के लगभग एक हजार लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री दोपहर 2 बजे राजगढ के समीप चुरवाधार में औषधीय पौध रोपित करके राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर लोगों द्वारा पौधरोपण भी किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इसके उपरान्त श्री जयराम ठाकुर राजगढ के नेहरू मैदान में एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
बैठक के उपरांत विधायक और उपायुक्त द्वारा अधिकारियों की टीम के साथ नेहरू ग्राऊंड में कल होने वाली विशाल जनसभा के प्रबंधों का अवलोकलन किया । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसभा स्थल में शामियाना को वाटरप्रूफ बनाया जाए ताकि इत्यादि बारिश इत्यादि की स्थिति में लोगों को कोई असुविधा न हो । उन्होने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों का निर्देश दिए कि सभा स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए । उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सभा स्थल पर लोगों के लिए पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए । इस अवसर पर एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, डीएसपी , तहसीलदार विवेक नेगी, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री की रैली के मध्यनजर राजगढ़ पुलिस ने तैयार किया टैªफिक प्लॉन : राजगढ़ के नेहरू ग्राऊंड में कल यानि दस जुलाई को होने वाली मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की विशाल रैली को मध्यनजर रखते हुए पुलिस विभाग राजगढ़ द्वारा टैªफिक प्लान तैयार किया गया है । यह जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक राजगढ़ श्री दुश्यंत सरपाल ने बताया कि सोलन सड़क से रैली में आने वाले वाहनों के लिए नगर पंचायत के प्रवेश द्वार के साथ वाहनों की खड़े करने की व्यवस्था की गई है । इसी प्रकार हाब्बन सड़क से आने वाली गाड़ियों के लिए र्पािर्कग की व्यवस्था फोरेस्ट कलोनी में, हराधार सड़क से रैली के लिए आने वाले वाहनों के लिए हैलीपेड के समीप और खैरी सड़क से आने वाले वाहनों को खैरी सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खडी करनी होगी । पुलिस उप अधीक्षक ने सभी वाहन धारकों से अपील की है कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर खड़ा करें ताकि रैली के दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो ।