यहां की बनेठी पंचायत के गांव में एक महिला ने अपने ससुर की डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। प्रथम दृष्टतया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। सोमवार देर शाम की इस घटना के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनेठी गांव की 30 वर्षीय महिला ने अपने 76 वर्षीय ससुर किशन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का पति ड्राइवर धनवीर जब देर रात को घर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता की पत्नी ने हत्या कर दी है। पुलिस को खबर मिलने पर उसने बॉडी को नाहन अस्पताल पहुंचाया। पुलिस बॉडी का पोस्टमार्टम करवा रही है। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी बहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।