कोलर के ऑनर किलिंग मामले में अपहरण के चश्मदीद गवाह वकील के ब्यान दर्ज किये खरे हैं । जिसके आधार पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है ।
पांवटा साहिब थाना माजरा के अंतर्गत कोलर में एक यूवती का पहले परिजनों द्वारा SDM परिसर से अगवाह किया गया और फिर रात को हत्या कर दी गई । इतना ही नहीं महिला के शव को रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया । इस मामले में मृतक महिला रीना के वकील आसिफ अंसारी ने बताया की उनके सामने ही परिजनों सहित कई लोगों ने महिला को जबरन टवेरा कार में बैठाया जिसकी सूचना सबसे पहले SHO पांवटा साहिब को उन्होंने दी लेकिन SHO पांवटा अशोक चौहान ने कोई कार्रवाई नहीं की । इतना ही नहीं वकील साहब ने SP सिरमौर रोहित मालपानी को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है ।
DGP के निर्देश पर IG कर रहे जांच : उधर इस मामले में मिड़िया के हस्तक्षेप के बाद डीजीपी एसआर मरड़ी ने सख्त तेवर दिखाते हुए इस पूरे मामले की जांच IG आसिफ जलाल कर रहे है । इस बारे में उन्होंने बताया की वह खुद इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुऐ है । अगर पुलिस अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई है तो कार्रवाई अवश्य होगी ।