औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में चढ़ते समय एक व्यक्ति सडक़ पर गिर गया। इससे व्यक्ति के सिर में चोटें आई हैं। घायल का पहले कालाअंब के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया, उसके बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाअंब-पांवटा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-07 पर बुधवार को लोक निर्माण विभाग में तैनात बेलदार नूर आलम (55) निवासी खडक़ों मोगीनंद से एचआरटीसी की बस में चढ़ रहा था कि अचानक बस के चलते ही नूर आलम का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया।
हादसे के तुरंत बाद चालक ने बस रोककर घायल नूर आलम को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घायल का सिटी स्कैन नाहन मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पाया। लिहाजा उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। उधर, कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 18-7342 के चालक व परिचालक दोनों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।