पांवटा साहिब पुलिस थाना में लोकमित्र केंद्र में बिजली का बिल जमा ना किये जाने पर मारपीट का मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में गुरदीप सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गोंदपुर ने बताया कि यह पांवटा में यह लोकमित्र केन्द्र चलाता है। जहां बिजली का बिल भी जमा किये जाते है। 9 जुलाई को करीब 6:30 बजे सायं यह कार्यालय में बैठा था, तो एक व्यक्ति जिसका नाम शोएब पुत्र जाकिर हुसेन निवासी अमरकोट आया और जिसके पास एक बिजली का बिल था, जिसे दिखा कर वह कहने लगा कि यह बिल पिछले महिने का है, जब पिछले महीने इस बिल के पैसे भी दिये थे, तो यह जमा क्यों नहीं हुआ है। बिना कुछ सुने गाली गलौच करने लगा।
जब यह बिल को कम्यूटर में चेक कर रहा था, तो उसने धमकी देते हुये कहा कि तुझे अभी देखता हूँ। जिसके थोडी देर बाद शोएब अपने साथ लतीफ व उसके बेटे को लाया। उसके बाद बिना किसी बातचीत के डंडे व प्लास्टिक पाईप से मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में दुकान में रखे काऊट्रर के उपर रखे प्रिन्टर व उसके मोबाईल को भी तोड दिया। पांवटा पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।