विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज ने आज जमटा के समीप काटल में बेहड़ा का पौधा रोपित करके 69वें वृत स्तरीय वन महोत्सव का शुभांरभ किया गया । इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण करके धरा का श्रंृगार किया गया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ0 राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र में इस बरसात के मौसम के दौरान 135 हैक्टेयर भूमि पर 67 हजार से अधिक औषधीय एवं अन्य पौधों का रोपण किया जाएगा जिसके लिए दस स्थानों का चयन किया गया है । जबकि सिरमौर जिला में 523 हैक्टेयर भूमि पर दो लाख से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होने कहा कि वनीकरण कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन का रूप दिया जाएगा और लोगों को खाली पड़ी सरकारी एवं निजी भूमि में पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया जाएगा । उन्होने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए हर नागरिक को अपना रचनात्मक योगदान होगा चूकिं ग्लोबल वार्मिग होने के कारण पारिस्थिकीय असंतुलन हो रहा है जिससे पृथ्वी पर मानव जीवन सुलभ नहीं है । उन्होने वन विभाग के lअधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधरोपण के साथ साथ उनका सरंक्षण करना अत्यंत आवश्यक है चूंकि हर वर्ष असंख्य पौधे रोपित किए जाते है परन्तु बिना देख-रेख के अधिकांश पौधें समाप्त हो जाते है ।
उन्होने कहा कि पौधों की जीवित प्रतिशतता ज्यादा महत्वपूर्ण है और वन विभाग के अधिकारियों एवं फील्ड कर्मचारियों का नैतिक कर्तव्य बन जाता है कि जनसहभागिता से पौधों का सरंक्षण किया जाए और वन विभाग के कर्मचारियों कोे फील्ड में जाकर पौधों की देखभाल करनी होगी तभी वनीकरण का कार्य सही मायनों में सार्थक सिद्ध होगा ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि वनों का मानव जीवन में सर्वाधिक महत्व है । वन जहां शुद्ध वायु से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाते है, वहीं पर वन लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करने में अहम भूमिका निभाते है । उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिला की प्रमुख सड़कों को चिन्हित करके सड़क के किनारे पौधरोपण किया जाए ताकि जहां पौधरोपण से सड़को पर भू-स्खलन कम होगा वहीं पर लोगों के लिए सफर आरामदायक बनेगा ।
उन्होने वन विभाग को निर्देश दिए कि जिला में भौगोलिक स्थिति और जलवायु के आधार पर पौधों का रोपण किया जाए और विशेष प्राथमिकता औषधियों पौधों को दी जाए । उन्होने कहा कि औषधीय पौधों के अनेक फायदे है जहां यह पौधें पर्यावरण का सरंक्षण का कार्य करते हैंे वही पर औषधीय पौधे किसानों के लिए आय का भी बेहतर साधन बन सकते हैं।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र मंडलाह के भवन के लिए 33 लाख की राशि स्वीकृत की गई है । इसके अतिरिक्त पीएचसी बनेठी, और जमटा के लिए 95-95 लाख तथा चाकली और पंजाहल उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए 33-33 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और इन सभी स्वास्थ्य संस्थानों का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा । इस अवसर पर उन्होने लोगों को पौधें भी वितरित किए गए ।
इससे पहले वन अरण्यपाल नाहन वृत श्री बीएल नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सिरमौर जिला में चलाए गए वनीकरण अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएगें ।
इस अवसर पर नाहन भाजपा मण्डलाध्यक्ष श्री दीन दयाल वर्मा, एसीएफ नाहन वेद प्रकाश शर्मा, ओपी सैनी सहित अन्य गणमान्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । विधानसभा अध्यक्ष द्वारा काटल में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का निपटारा मौके पर कर दिया गया ।