नाहन पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी अनिंदर सिंह नोटी व सिरमौर के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी श्रीमति रजनी पाटिल सह प्रभारी गुरकीरत सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुखु विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री का हजारों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के निशाने पर रहे RSS, व बीजेपी के भ्र्ष्ट नेता, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्दर सुखु ,विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला ,सिरमौर जिले के नाहन मंच पर प्रभारी श्रीमति रजनी पाटिल के निशाने पर RSS संघ के नेता व बीजेपी के भ्र्ष्ट नेता रहे।
रजनी पाटिल ने कहा कि संघ के लोग सरकार में बैठकर कांग्रेस की छवि को ख़राब करने में लगे हैं। पूणे में संघ के लोगों ने ही गणेश के दूध पीने की अफवाह फैलाई थी, जिसे बाद में सभी संघ के नेताओं ने हवा दे दी। ऐसे ही प्रदेश के गुड़िया हत्याकांड और दिल्ली रेप कांड में कांग्रेस के लोगों के नाम की अफवाह फैलाई गई। ये सब काम बीजेपी में RSS के लोगों ने किया और कांग्रेस की छवि को ख़राब की गई रजनी पाटिल ने कहा कि पिछले 4 सालों में लोगों को कई दफा बेवकूफ बनाया गया।
पहले नोटबंदी के नाम पर लोगों को ठगा गया ,नोकरी के नाम पर युवाओ को ठगा गया और अभी तक 15 लाख तो 15 पैसे भी लोगों के ख़ाते में नहीं आए। झूठे दावे करना कोई बीजेपी से सीखे क्योंकि पिछले 4 सालों में वे जनता को लग़ातार बेवकूफ बना रहे हैं भ्र्ष्टाचार पर बात करने वाले बीजेपी नेता आज भ्र्ष्टाचार में लिप्त है शिमला लोकसभा सदस्य वीरेंदर कश्यप भ्र्ष्टाचार में घिरे है उन पर आरोप भी साबित हो गए है पर मोदी सरकार के मंत्री उनको बचाने में लगे है जो बड़े शर्म की बात है ,वीरेंदर कश्यप को नैतिकता के आधार पर पद त्याग देना चाहिए , हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुखु व मुकेश अगनोहत्री ने कहा जयराम के मंत्री खुद को समझते हैं CM सिरमौर के नाहन मंच से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सुखविन्दर सुखु ने जयराम सरकार पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि सरकार को 6 महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक विकास के नाम पर प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ। देवभूमि में अपराधों का ग्राफ लग़ातार बढ़ रहा है और जयराम सरकार इस पर नकेल कसने में नाकामयाब रही है। 6 महीने के कार्यकाल में बीजेपी सरकार नाच गाने में व्यस्त है जयराम के मंत्रियों पर तंज कसते हुए अगनोहत्री व मनीष ठाकुर ने कहा कि सचिवालय में कई मंत्री खुद मुख्यमंत्री बने बैठे हैं। शिमला के सांसद भी यहां के लोगों को हक दिलाने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने बागवानों की आवाज़ संसद में क्यों नहीं उठाई…?? गिरिपार जनजातीय के मूद्दे को कियों नही उठाया गिरिपार के लोगो4 से किया गया वादा कियों पूरा नही किया जबकि राजनाथ ने नाहन मंच से कहा था कि केंद्र में अगर पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनेगी तो 1 महीने के अंदर गिरिपार को जनजातीय घोषित कर देंगे आज 4 साल हो गए कुछ नही किया ये सिर्फ लोगो को गुमराह करना जानते है |
बीजेपी सरकार में बागवानों, किसानों को ज़मीन से बेदखल कर धोखा दिया जा रहा है मनीष ठाकुर का कहना है बीजेपी सरकार युवाओ पर झुटे केस बना रही है ,युवाओ ने हिमाचल के चारो सांसद का घेराव किया परतुं हमीरपुर जब अनुराग का घेराव करने जा रहे थे तो अनुराग ने धारा 144 लगाई जो बड़े शर्म की बात है , हिमाचल के इतिहास में शायद पहली बार हुवा फिर भी युवा डरे नही और सांसद अनुराग से 15 साल सांसद निधि का हिसाब मांगने चले गए पुलिस प्रशाशन ने बीजेपी सरकार के दबाव में युवा साथियों पर लाठी चार्ज किया ,कइयों को गिरप्तार किया गया ,कई युवा साथियों को चोटे आई कई पर्दशन में घायल हुए मनीष ठाकुर ने बीजेपी को साफ शब्दों में कहा कि चाहे युवाओ पर गोली भी चली जाए बीजेपी के खिलाफ पर्दशन होते रहँगे उन्होंने कहा हिमाचल युवा कांग्रेस का एक एक साथी हिमाचल कांग्रेस के साथ है और कंधे से कंधे मिलाकर कांग्रेस पार्टी के साथ चलेगा |
सिरमौर के वरिष्ठ नेताओ जी आर मुसाफिर ,हर्षवर्धन चौहान ,विनय कुमार अजय सोलंकी , अजय बहादुर करिनेश जंग दलीप चौहान ने भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया कहा बीजेपी सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम रही इन 4 सालो में लोग अपने आप को ठगा से महसूस कर रहे है महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ,रेप ,हत्याएं ,कानून व्यवस्था चरमरा गई है , उन्होंने जय राम सरकार को भी निकम्मी सरकार कही 6 महीने के अंदर 150 से ऊपर रेप हत्याएं हो गई है कानून नाम की कोई चीज नही है ,अवैध खनन दिन दिहाड़े हो रहा है ,बीजेपी सरकार अपने चेहतों को 2 नम्बर के कामो में बढ़ावा दे रहे है , पुलिसकर्मियों के सामने ही लोगो पर बीजेपी समर्थक गोलियां चला रहे हों डर नाम की कोई चीज नही रही , हर्ष वर्धन चौहान व अजय सोलंकी ने कहा कि हिमाचल में हजारो कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है हजारो कर्मचारियों के बदले की भावना से तबादले कर दिए गए है मुख्यमंत्री के कार्यलय में हजारो नोट तबादलो में लगाये गए कई स्कूल ,अस्पताल कॉलेज खाली हो गया गए है , स्कूल ,अस्पताल ,सड़क ,पनी की व्यवस्था ठप हो गई है पीने का पानी नही मिल रहा है अभी कुछ दिनों पहले शिमला की हालात से आप अच्छी तरह परिचित है पानी के लिए हाहाकार मच गई अपने चेहतों को ही बीजेपी ने पानी दिया बीजेपी विधायको के घरों से अवैध कनेक्शन मिले ,जब लोग सड़कों पर उतरे तब सरकार की नींद जागी ,शिमला बीजेपी की मेयर तो उस समय लोगो को प्यासा छोड़कर घूमने निकल पड़ी ये हालात है |
बीजेपी के अंदर इन्हें ये सब छोड़कर विकास की और ध्यान देना चाहिए जिसके लिए जनता ने उन्हें चुना है मुसाफिर व विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर में हिमाचल के मुख्यमंत्री का दौरा निराशाजनक रहा नया कुछ नही दिया सिर्फ कांग्रेस के द्वारा किये गए कामो का ही उद्धघाटन किया , कांग्रेस के किये कामो का ही श्रय ले रहे है सिरमौर के लोगो को मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीद थी परतुं सब व्यर्थ गई कियोंकि सिरमौर को लेकर कुछ नही मिला आज केंद्र की बीजेपी सरकार व हिमाचल की बीजेपी सरकार से लोग परेशान हो गए है और 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और सत्ता से बहार का रास्ता दिखायेगी इस मौके पर सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिंदर सिंह नोटी सिरमौर कांग्रेस पार्टी प्रभारी विनोद सुल्तानपूरी पूर्व चैयरमैन हिमफेड अजय बहादुर ,पूर्व विधायक किरनेश जंग ,जिला परिषद चैयरमैन दलीप चौहान जिला परिषद उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान प्रदेश सचिव ब्रिज राज ठाकुर,नासिर रावत , प्रदेश सदस्य नसीमा बेगम ,यशपाल चौहान अमर सिंह कपूर शिलाई ब्लॉक अध्यक्ष सीता राम शर्मा ,रेणुका जी ब्लॉकर अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान ,पांवटा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार कफोटा ब्लॉक अध्यक्ष मामराज ठाकुर ,पच्छाद ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर हब्बी हिमाचल युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ओपी ठाकुर युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष संजय ठाकुर ,उपाध्यक्ष प्रदीप सूर्या , लोकसभा महासचिव जय दीप शर्मा , महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपमा धीमान लीगल सेल हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ,नासिर रावत प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ,प्रोफेसर बलबरी सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ,सेवा दल जिला अध्यक्ष संदीप बत्रा, ज्ञान चंद ओबीसी सेल जिला अध्यक्ष ,ऐसी सेल के जिला अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह पंवार, जिला सचिव महिपत सोलंकी , अरुण मेहता जी सेक्रेटरी , सहित हजारो की सँख्या में,कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महिलाएं ,युवा कांग्रेस ,NSUI,सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद थे |