नाहन , पांवटा साहिब ,शिलाई , राजगढ में डिपो होल्डर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

(  जसवीर सिंह हंस ) जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन श्री मिलाप चन्द  ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत नाया के गांव नाया वार्ड नम्बर-2 विकास खण्ड शिलाई, ग्राम पंचायत  थैना-बसौत्री के वार्ड नम्बर-3, ग्राम बगोर विकास खण्ड राजगढ, पूर्व डिपो होल्डर वार्ड न0-4 डंगराह विकास खण्ड नाहन, पूर्व डिपो होल्डर वार्ड नम्बर-4 बडवास विकास खण्ड पांवटा साहिब द्वारा अपने पद से त्याग पत्र देने के कारण नये डिपो होल्डर की नियुक्ति की जा रही है जिसके लिए शिक्षित बेरोजगार, इच्छुक एकल महिला, विधवा महिला स्वंय सहायता समूह, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग आवेदको से आवेदन पत्र जो सचिव ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया हो आमंत्रित किए जाते है।

 

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारत प्रपत्र व सादे कागज पर अपने बायोडाटा तथा वितिय प्रबन्धन दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां सहित जिसमें दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का सत्यापित प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ बी0पी0एल0, ओ0बी0सी0, एस0टी0 प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां तथा बैंक अकाउट पास बुक की सत्यापित छायाप्रति जिसमें कम से कम एक लाख रूपये बकाया धन होना अनिवार्य है सलंग्न करना सूनिश्चत करे। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र 13 अगस्त, 2018 तक इस कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जाएगा।  उन्हांेने बताया कि विस्तृत सार्वजनिक सूचना की प्रति संबंधित उपमण्डल अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, निरीक्षकांे तथा ग्राम पंचायतों को प्रेषित कर दी गई है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!