(जसवीर सिंह हंस) ट्रांसपोटर की देश व्यापी हड़ताल का सिरमौर की ट्रक ओपरेटर यूनियनों ने भी समर्थन किया है हिमाचल में तीन दिन से जारी ट्रकों की हड़ताल से करोड़ों रुपये की चपत लगी है। प्रदेश में लगातार ट्रक हड़ताल जारी रही। पावँटा साहिब ट्रक हड़ताल का काफी असर देखने को मिला ।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा बुलाई गई अनिश्चितकालीन देश व्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए हिमाचल प्रदेश की तमाम ट्रक यूनियनों ने गाड़ियां खड़ी रखीं। इसके चलते हिमाचल स्थित औद्योगिक इकाइयों पर भी इसका खासा असर पड़ा है।
औद्योगिक क्षेत्र पावँटा साहिब और कालाअंब में कई उद्योगों के माल की ढुलाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिला में ट्रकों के पहिए थमे रहे। ट्रकों की हड़ताल के चलते ट्रक ऑपरेटर्स का काम भी प्रभावित हुआ है। जिसके चलते उद्योगों में तैयार हुआ माल इकाइयों से निकल ही नहीं पाया और न ही कच्चा माल उद्योगों तक पहुंच पाया। हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व दिल्ली आने-जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन पावँटा साहिब हिमाचल प्रदेश ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए तमाम ट्रक खड़े रखे हैं।
यूनियन के प्रधान बलजीत नागरा का कहना है कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन हड़ताल का समर्थन शांतिपूर्ण तरीके से कर रही है तथा यूनियन हिमाचल वासियों व हिमाचल के किसानों का सीजन खराब नही होने देगी क्योंकि यह मौसम किसानों की फसल का है जिसके लिए वे पूरे वर्ष मेहनत करते हैं उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में फलों सब्जियो पेट्रोल आदि के वाहनों को शामिल नहीं किया गया है।