हरियाणा और हिमाचल की सीमा के आदीबद्री में सरस्वती नदी पर बनने वाले सोंब डेम में जिला सिरमौर के मातर-भेड़ों पंचायत की आने वाली भूमि की शीघ्र ही निशानदेही करवाई जाएगी । यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्री आदित्य नेगी ने आज यहां आदीबद्री में बनने वाले सोंब डेम से संबधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होने कहा कि निशानदेही करवाने के उपरंात मातर -भेड़ों पंचायत कीं डेम में आने वाली भूमि का सही आकलंन हो पाएगा कि इस डेम के कारण कितने परिवार प्रभावित होगें तथा कितनी निजी व सरकारी भूमि इस डेम के क्षेत्र में आएगी । उन्होने एसडीएम नाहन को निर्देश दिए कि आदी बद्री डेम के कार्यालय हरियाणा के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके नाहन उप मण्डल के संबधित अधिकारियों की टीम के साथ मातर भेड़ों में जाकर मौके पर निशानदेही का कार्य समयबद्ध पूरा किया जाए ताकि मामला उच्च अधिकारियों को सौंपा जा सके ।
आदित्य नेगी ने जानकारी दी कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मातर भेड़ों से आदी बद्री के लिए नई सड़क के निर्माण की 24 करोड़ की डीपीआर तैयार करके आदी बद्री डेम प्राधिकरण को भेज दी गई हैं । उन्होने कहा कि डेम के बनने से मातर भेड़ों पंचायत में सड़कों का काफी नुकसान होगा तथा लोगों की सुविधा के लिए नई सड़क का निर्माण करना प्रस्तावित है । इसके अतिरिक्त मातर भेड़ों पंचायत में डेम स्थापित होने के कारण पेयजल योजनाओं का भी काफी नुकसान होगा जिसके लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेम से पानी उठाने लिए 27 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार कर दी है जिसे शीघ्र आदी बद्री डेम प्राधिकरण को भेजी जा रही है ।
एडीसी ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मातर भेड़ों पंचायत में डेम के कारण विद्युत लाईनों को होने वाले नुकसान की स्थिति में नई विद्युत लाईन बिछाने पर आने वाले व्यय की विस्तार परियोजना रिर्पोट शीघ्र तैयार की जाए ताकि आदी बद्री डेम प्राधिकरण को आवश्यक कार्यवाही हेतू प्रेषित किया जा सके ।
नेगी ने कहा कि आदीबद्री डेम का निर्माण हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है । उन्होने कहा कि आदीबद्री में निर्मित होने वाले सोंब डेम में सिरमौर जिला के मातर भेड़ों का कुछ हिस्सा प्रभावित हो रहा है । अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि आदीबद्री में सोंब डेम के बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और जल क्रीडा तथा नौकायन इत्यादि से इस क्षेत्र में के लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें ।
बैठक में एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी रामेश्वर दास, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण अनिल शर्मा, अधीशासी अभियंता आईपीएच मन्दीप गुप्ता, अधीशासी अभियंता विद्युत राकेश कपूर सहित अन्य संबधित अधिकारियों ने भाग लिया ।