सिरमौर पुलिस ने नैनाटिक्कर में हुई लुट का आखरी आरोपी जयपुर से दबोचा

 

(जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर  पुलिस ने 11 जुलाई की रात नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पर हुई कार चालक से लूटपाट के मामले में तीसरे व अंतिम आरोपी को गिरफ्तार किया है। संदीप सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी बठिंडा को जयपुर से गिरफ्तार  कर लिया गया है | पी ओ सेल साइबर सेल व पच्छाद पुलिस कि साँझा रेड में ये सफलता मिली है | इस अपराधी को पकड़ने में जयपुर पुलिस ने भी  पूरा सहयोग किया है | इस टीम में ए एस आई जय सिंह पी ओ सेल से हेड कांस्टेबल कल्याण साइबर सेल  से अमरेंदर सिंह कांस्टेबल अमित  शामिल थे |

You may also likePosts

पुलिस ने कार नंबर यूके 14सी 3997 को हरियाणा राज्य के यमुनानगर से बरामद किया था  जबकि आरोपी युवक प्रदीप कुमार निवासी अंबाला को अंबाला व रजत कुमार को चंडीमंदिर पंचकुला से गिरफ्तार किया गया है । 11 जुलाई को उत्तराखंड के ऋृषिकेश से तीन युवक किराए पर एक कार लेकर शिमला की तरफ जा रहे थे। पहले से कार लुटने के इरादे से कार बुकिंग कर आये तीनों युवकों ने रास्ते मे शराब पी और चालक को भी शराब पिलाई। उसके बाद कार में सवार तीनों युवकों ने नैनाटिक्कर के समीप सुनसान जंगल में कार चालक प्रवीण काला पुत्र भगवती प्रसाद निवासी उड़ीदार डाकखाना सतपुली तहसील लैंसडौन जिला गढ़वाल उत्तराखंड के सिर पर रॉड से हमला कर उसे बेहोश कर दिया।

फिर तीनों युवकों ने कार चालक से दस हजार की नकदी, मोबाईल व कार के दस्तावेज छीनकर उसके हाथ, पांव व मुंह बांध कर नेशनल हाईवे से एक कच्चे रास्ते की तरफ  बाहर फेंक दिया था। पच्छाद पुलिस इस मामले में आई पी सी कि धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कि थी जिसके 12 दिन बाद एसएचओ पच्छाद बीरू अहमद व उनकी टीम ने ने कड़ी मेहनत के बाद  तीन में से दो आरोपियो  को पकड लिया था । आरोपियों  की गिरफ्तारी व कार बरामदी की पुष्टि सिरमोर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है उन्होंने कहा कि नैनाटिक्कर में हुई  लुट  के सभी आरोपी गिरफ्तार किये जा  चुके है |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!