पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने सोड़ाध्याड़ी गांव से एक व्यक्ति के घर से सरकारी सीमेंट बरामद किया है। व्यक्ति द्वारा निजी भवन निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे सरकारी सीमेंट के चार बैग भरे हुए मिले, जबकि 12 बैग खाली बरामद किए हैं। पकड़े गए सरकारी सीमेंट के बैगों का निर्माण कार्य करवा रहा व्यक्ति कोई बिल व दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पच्छाद विस के सोड़ाध्याड़ी गांव में बाबू राम के घर पहुंची।
यहां पर बाबू राम द्वारा निजी भवन निर्माण कार्य करवा रहा था। पुलिस ने मौके पर चार बैग सरकारी सीमेंट, जबकि 12 खाली बैग बरामद किए। जब पुलिस ने बाबू राम से उक्त सीमेंट के दस्तावेज मांगे, तो वह इस बारे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। पुलिस ने मौके पर मिले सीमेंट के बैग को अपने कब्जे में लेकर एक स्थानीय व्यक्ति के सुपुर्द किया, क्योंकि सडक़ बंद होने के कारण पुलिस इन्हें थाना तक नहीं ले पाई। पच्छाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ पच्छाद बीरू अहमद ने मामले की पुष्टि की है।